July 6, 2025 12:53 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
मध्यप्रदेश

‘तेरे पिता और भाई मर जाएंगे, नहीं तो…’ महिला के दिमाग पर किया ‘जादू’ और ले लिए 40 लाख रुपये

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर एक महिला से करीब 40 लाख रुपये की ठगी की गई. भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं. आरोपी ने महिला को उसे घर पर बड़ा खतरा मंडराने की बात कही थी.

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी अंकित सिंह ने खुद को एक प्रभावशाली तांत्रिक बताकर महिला को यह यकीन दिलाया कि उसके परिवार पर भारी संकट मंडरा रहा है. अंकित ने कहा कि अगर विशेष पूजा और झाड़-फूंक नहीं कराई गई तो उसके माता-पिता और भाई की मौत हो सकती है. महिला के डर और भ्रम का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला से लगभग 20 लाख रुपये नकद और 20 लाख के सोने-चांदी के गहने ठग ले लिए.

गहने और जरूरी दस्तावेज बरामद

क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी अंकित सिंह को अशोका गार्डन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया कि उसने यह गहने अपने मकान मालिक सनी अवस्थी की मदद से IDFC फर्स्ट बैंक और IIFL गोल्ड लोन में गिरवी रख दिए थे. पुलिस ने दोनों बैंकों से गहने और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. सनी अवस्थी को भी इस षड्यंत्र में मदद करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस को सनी के घर से भी कुछ गहने और जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं.

गुजरात से पकड़ा गया एक आरोपी

इस मामले में एक और आरोपी, अंकित सिंह के मामा मोहित सिंह को पुलिस ने गुजरात के कच्छ जिले के मांडवी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में मोहित ने कबूल किया है कि अंकित ने उसे 5.40 लाख रुपये नकद दिए थे. इसके अलावा अलग-अलग तारीखों में 3.60 लाख रुपये फोन पे के जरिए मोहित के खाते में भेजे गए थे. अंकित सिंह के बयान के मुताबिक, उसका भाई आसू सिंह और रूम पार्टनर लक्की पांडे कुछ नकदी और गहनों के साथ फरार हैं. भोपाल क्राइम ब्रांच की टीमें दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं.

Related Articles

Back to top button