July 3, 2025 10:38 pm
ब्रेकिंग
ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा
पंजाब

ट्यूशन जा रही नाबालिग लड़की के साथ वारदात, CCTV खंगाल रही पुलिस

बरनाला: स्थानीय दाना मंडी रोड पर एक नाबालिग लड़की के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। ट्यूशन जा रही लड़की से दो अज्ञात लुटेरे उसका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। यह घटना गली नंबर 7, दाना मंडी रोड के पास हुई जहां अपराधियों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में प्रभजोत कौर पुत्री कुलवंत सिंह, निवासी बरनाला ने बताया कि वह हर रोज की तरह उस दिन भी ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने घर से गली नंबर 7 की ओर जा रही थी। जब वह गली के मोड़ पर पहुंची, तो एक काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पास आए और उसके हाथ में पकड़ा हुआ वीवो कंपनी का काले रंग का मोबाइल फोन छीन लिया।

इमरजेंसी पर की कॉल वारदात के तुरंत बाद, प्रभजोत ने 112 इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सब-इंस्पेक्टर जगसीर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच की। मौके पर जांच और सीसीटीवी फुटेज चेक पुलिस ने मौके का जायजा लेने के साथ-साथ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। मौके पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक लुटेरों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने प्रभजोत को संबंधित थाने में लिखित शिकायत देने को कहा ताकि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वारदात को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।  इस घटना के बाद इलाके के निवासियों में डर का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, खासकर स्कूल या ट्यूशन जाने वाली बच्चियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। यह वारदात साबित करती है कि शहर में लुटेरों के हौसले कितने बढ़े हुए हैं। पुलिस को इन वारदातों को रोकने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करना आवश्यक है। दिनदहाड़े लूट की ये घटनाएं दर्शाती हैं कि युवा लड़कियों की सुरक्षा के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button