July 3, 2025 2:59 pm
ब्रेकिंग
बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला? नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम कोल्ड ड्रिंक पीकर हुआ बेहोश, 5 दिन बाद आंख खुली तो गायब था प्राइवेट पार्ट… पत्नी का छलका दर्द बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन वनडे नहीं बिहार में 20-20 खेल रहे तेजस्वी यादव, नीतीश के खिलाफ कितना कारगर होगा ये फॉर्मूला? आदित्य ठाकरे से माफी मांगें CM फडणवीस, दिशा सालियान डेथ केस पर बोले शिवसेना के नेता संजय राउत पंजाब कैबिनेट में नए मंत्री की Entry, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने दिलाई शपथ Punjab में पुलिस कर्मचारी की दर्दनाक मौत, सदमे में परिवार कर्मचारियों की Salary को लेकर आए नए आदेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट
रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं: मुख्यमंत्री साय

सीएम ने मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 विजेता दामिनी देवांगन को किया सम्मानित

डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ देवांगन समाज का महाकुम्भ

रायपुर–/ बिलासपुर,छत्तीसगढ़। पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित प्रदेश देवांगन समाज के महाकुंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशिष्ट उपलब्धियों के लिए समाज के प्रतिभाशाली सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बिलासपुर निवासी और हाल ही में मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतने वाली दामिनी देवांगन को मुख्यमंत्री ने शॉल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। दामिनी ने गोवा

स्थित कैंडोलिम बीच होटल सोनेस्त में आयोजित नेशनल टैलेंट ब्यूटी पेजेंट शो में यह गौरव हासिल किया, जिसमें देशभर से आई प्रतिभाओं ने भाग लिया था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल बिलासपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में हर्ष और गौरव की लहर है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने में देवांगन समाज समेत प्रदेश के सभी समाजों का सामूहिक योगदान बहुत जरूरी है। लोगों ने विश्वास और उम्मीदों के साथ प्रदेश में हमारी सरकार बनाई। हम भी लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में समाज के जनप्रतिनिधि, उत्कृष्ट बुनकर, होनहार छात्र, व्यापारी व चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इसमें मुझे एक संगठित और प्रगतिशील समाज की झलक दिखी। मुख्यमंत्री ने देवांगन समाज की लिखित नियमावली का विमोचन किया। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि बुनकरों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री ने काम संभालते ही मजदूरी में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी थी। कार्यक्रम में विधायक किरण सिंहदेव, पुरंदर मिश्रा, शिवरतन शर्मा व मोतीलाल साहू और प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button