July 1, 2025 9:26 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
मध्यप्रदेश

क्या 10 रुपए का फटा नोट बदलेगा राजा रघुवंशी केस की पूरी कहानी? शक के घेरे में अब सोनम का भाई

मेघालय में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में अब तक लव ट्राएंगल को मर्डर की असली वजह माना जा रहा था. लेकिन अब केस की कहानी शायद पलट सकती है. अब इस मामले में सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी पर भी शक की निगाहों में आ गया है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद को अचानक पूछताछ के लिए बुलाया. सूत्रों के अनुसार, ये पूरा केस हवाला के कारोबार से जुड़ा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. लेकिन इस मोड़ से ये मर्डर मिस्ट्री और भी उलझती दिख रही है.

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को सोनम रघुवंशी के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के मोबाइल से पुराने 10 रुपये के फटे नोटों की तस्वीरें मिली थीं, जोकि हवाला लेन-देन में सबूत के तौर पर इस्तेमाल होती थीं. सूत्रों के मुताबिक, ये तस्वीरें हवाला नेटवर्क के कोडवर्ड्स का हिस्सा थीं, जिनके जरिए लाखों रुपये का अवैध लेन-देन होता था.

राज कुशवाहा ने पूछताछ में कबूल किया कि वह सोनम और गोविंद रघुवंशी के साथ हवाला के कारोबार में शामिल था. इन नोटों की तस्वीरों ने न केवल हवाला कनेक्शन की पुष्टि की, बल्कि जांच को आर्थिक अपराध की गहरी गलियों में ले गई. सूत्रों के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ कि सोनम और गोविंद ने अपने रिश्तेदार जितेंद्र रघुवंशी के बैंक खातों के जरिए बड़े पैमाने पर लेन-देन किया. कुछ खातों में 14 लाख रुपये तक की जमा-निकासी के सबूत मिले.

मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल

इंदौर क्राइम ब्रांच ने हवाला से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल डेटा, और नकद लेन-देन का ब्योरा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया है. ईडी अब मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इस मामले की तह तक जाने की तैयारी में है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद रघुवंशी को पूछताछ के लिए तलब किया है. गोविंद का प्लाईवुड और लैमिनेशन का कारोबार, श्री बालाजी एक्टिरियो, हवाला के लिए मुखौटा माना जा रहा है.

गोविंद के गोदाम की तलाशी

पुलिस ने गोविंद के ऑफिस और गोदाम की तलाशी ली, जहां से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए. इसके अलावा, गोविंद के कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू हो गई है, ताकि हवाला नेटवर्क में उनकी भूमिका का पता लगाया जा सके. गोविंद ने सार्वजनिक रूप से सोनम से रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया है, लेकिन पुलिस उनकी कारोबारी गतिविधियों पर गहरी नजर रखे हुए है.

Related Articles

Back to top button