July 4, 2025 9:12 pm
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
मध्यप्रदेश

‘सोनम के साथ वो लड़की 24 घंटे रहती थी, मुझे तो शक है कि…’, राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, सास ने किया ये दावा‘सोनम के साथ वो लड़की 24 घंटे रहती थी, मुझे तो शक है कि…’, राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, सास ने किया ये दावा

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को पूरे 27 दिन बीत चुके हैं. राजा का परिवार अभी भी सदमे में है. वो बेटे के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. आरोपी पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड सहित 5 लोग फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. आज कस्टडी की डेट खत्म हो रही है. आज कोर्ट से शिलांग पुलिस आरोपियों की आगे के लिए कस्टडी की मांग करेगी. इस बीच सोनम की सास ने ऐसा बयान दिया है जो केस की कहानी बदल सकता है.

राजा की मां और सोनम की सास उमा रघुवंशी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू में कहा- सोनम के साथ एक लड़की 24 घंटे रहती थी. मुझे शक है कि वो भी राजा की हत्या में शामिल होगी. उसकी भी पुलिस को जांच करनी चाहिए.

उमा रघुवंशी ने कहा- सोनम की चार सहेलियां थीं. इसमें से एक बेहद खास थी. मुझे उसका नाम तो याद नहीं, लेकिन मैं भोपाल में उससे मिल चुकी हूं. उमा रघुवंशी ने कहा कि वह लड़की सोनम के साथ 24 घंटे रहती थी. उन्हें संदेह है कि सोनम की उस खास सहेली को इस हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां होंगी. उन्होंने उस लड़की से पूछताछ की जरूरत बताई है.

राजा की मां उमा ने आगे कहा- वह उसके साथ दिन भर रहती थी. मुझे उसका नाम याद नहीं है. उन लड़कियों से पूछताछ करनी चाहिए कि उनमें से कौन वह लड़की है और कहां तक जुड़ी हैं. इससे पूरी बात सामने आ जाएगी.

SIT ने नहीं दी इस पर प्रतिक्रिया

हालांकि, मेघालय पुलिस या इंदौर पहुंची एसआईटी की टीम ने सोनम की मिस्ट्री फ्रेंड को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन पुलिस के सामने अब कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्या यह लड़की सोनम की राजदार है, क्या उसे राजा की हत्या को लेकर जानकारी थी, क्या उसने सोनम की किसी तरह से मदद की थी, यह सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

11 मई को शादी, 23 मई को हत्या

सोनम और राजा रघुवंशी की 11 मई को शादी हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए पहले गुवाहाटी और फिर शिलॉन्ग चले गए थे. यहां 23 मई को दोनों लापता हो गए. बाद में 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई से मिली थी. राजा की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम को ही गिरफ्तार किया गया है. शिलॉन्ग पुलिस लागातार उससे पूछताछ कर रही है. लेकिन हत्या का मोटिव पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Related Articles

Back to top button