July 2, 2025 12:13 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
मध्यप्रदेश

मुरैना: दूसरी जाति के युवक को दे बैठी दिल… दादा ने इज्जत की खातिर मार दी गोली

मध्य प्रदेश के मुरैना में ऑनर किलिंग की घटना हुई है. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया. यहां एक दादा ने समाज में अपनी इज्जत और नाक की खातिर अपनी पोती को ही मौत के घाट उतार दिया. दादा ने पोती को गोली मार दी क्योंकि वो एक युवक से प्रेम करती थी. युवक दूसरी जाति का था, इसलिए दादा ने अपनी पोती की जान ले ली.

इतना ही नहीं युवती की मौत के बाद आरोपी ने झूठी कहानी रची. उसने पुलिस को बताया कि ये हत्या जमीन विवाद में उसके विरोधी ने की. इसके बाद जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पूरी सच्चाई खुल गई. ये पूरी घटना मुरैना के बागचीनी थाना इलाके के बदरपुरा गांव की बताई जा रही है. मृतक युवती की पहचान मलिश्का के रूप में हुई है.

तीन गोलियां मारीं

बताया जा रहा है कि दादा ने सिर और गले के बिल्कुल पास से तीन गोलियां मारीं. इसके बाद पुलिस के सामने झूठी कहानी गढ़ दी, लेकिन पुलिस को शक हुआ. इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो ऑनर किलिंग की बात पता चला. आरोपी दादा का नाम सिरनाम है. उसने इस हत्या को अंजाम देने के बाद लगातार पुलिस को गुमराह किया.

सुनाई ये झूठी कहानी

आरोपी दादा ने पुलिस को बताया कि उसका उसके गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. दादा ने कहा कि उसने आठ साल पहले व्यक्ति से छह बीघे खेत छह लाख में खरीदा था, लेकिन जिससे उसने खेत खरीदेाा उसने खेत की रजिस्ट्री अब तक उसके नाम नहीं की. इसी विवाद के चलते उसके बेटे ने बदला लेने के लिए उसकी पोती की हत्या की.

आरोपी दादा समेत अन्य लोग हिरासत में

मृतक युवती के पिता को पता था कि बेटी को दादा ने ही मारा है. वो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते समय लगातार अपने बयान बदल रहा था, तभी पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने मृतक युवती के पिता से सख्ती से पूछताछ की, तब उसने सारा सच बता दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दादा समेत अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया और उसने पूछताछ जारी है.

गांव में बदमानी नहीं हुई सहन

बताया जा रहा है कि मृतक युवती मलिश्का का गांव के एक अन्य जाति के लड़के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. परिवार को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उसे समझाया, लेकिन मलिश्का नहीं मानी. इसके बाद दादा सिरनाम सिंह समाज और गांव में बदमानी सहन न कर सका. फिर उसने मन बना लिया कि वो अपनी पोती को मार देगा.

इसके बाद आरोपी मलिश्का को गांव के बाहर मुख्य रोड पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास ले गया. फिर उसको सिर और गले के बिल्कुल पास से तीन गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, मृतका पहले अपने चाचा के लड़के के साथ भी रिलेलशनसिप में थी. परिवार को इस रिश्ते से कोई समस्या नहीं थी, क्योंकि जाति सेम थी.

Related Articles

Back to top button