July 7, 2025 12:46 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
मध्यप्रदेश

पांढुर्णा में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 20 लोग घायल

पांढुर्णा।  मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में शुक्रवार रात लगभग 11 बजे शादी समारोह से अपने गांव लौटते समय पांढुर्णा तहसील के मारुड गांव के अंधे मोड़ पर बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बाराती एक शादी समारोह से लौट कर पांढुर्णा के ग्राम मारूड अपने गांव जा रहे थे, गांव से पहले एक अंधे मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होने के कारण पलट गया जिसके कारण 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं पिकअप के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जिसका नाम शिवकली मर्सकोले है।

जब यह वाहन पलटा तो इसमें बाराती भरे हुए थे, इस घटना में करीब 20 लोग बुरी तरह घायल हुए। पांढुर्णा की डायल 100 और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया वहीं इलाज के दौरान 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल रहने पर पायल धुर्वे 16 साल,आदित्य इवनाती 13 ,अंश धुर्वे 11 ओर टीनू वरकड़े 16 के सिर ओर हाथ पैर पर गंभीर चोट रहने पर चारों को नागपुर रेफर किया।

वहीं दूसरी ओर बाकी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल पांढुर्ना में लगातार जारी है। जिस पर डॉक्टरों की टीम सतत् निगरानी बनाए हुए है। घायलों में 18 वर्ष से कम बच्चों की संख्या 10 से ज्यादा है वहीं बुजुर्ग भी घायल है ।

Related Articles

Back to top button