July 4, 2025 2:31 pm
ब्रेकिंग
कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत आपसी विवाद में गुंडागर्दी करना युवक को पड़ा महँगा, पुलिस ने भेजा जेल इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ… सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज क...
मध्यप्रदेश

‘समलैंगिक है सोनम रघुवंशी, उसे लड़कियों में…’, राजा रघुवंशी के ज्योतिषाचार्य ने किया चौंकाने वाला दावा, परिवार बोला- पहले की भविष्यवाणियां भी निकली हैं सच

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय कोर्ट ने आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह की पुलिस हिरासत गुरुवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी है. इसके अलावा 3 अन्य आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इन खबरों के बीच अब राजा रघुवंशी के ज्योतिषाचार्य ने बेहद चौंकाने वाला दावा किया है. उनका कहना है कि सोनम के समलैंगिक संबंध हो सकते हैं. परिवार की मानें तो इससे पहले भी ज्योतिषाचार्य ने जो कुछ भी दावे किए थे, वो सही निकले थे.

राजा के परिवार का कहना है कि उनके परिवार को लेकर ज्योतिषाचार्य अजय दुबे की ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. राजा रघुवंशी मर्डर मामले में पंडित अजय दुबे ने कहा- राजा के परिवार ने सोनम की कुंडली से अपने बेटे की कुंडली का मिलान करवाया था. उस वक्त उन्होंने राजा के परिवार द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए थे, जो कि देखा जाए काफी हद तक सही भी निकले.

  • राजा के परिवार का सवालः राजा की तो हत्या हो गई लेकिन बहू सोनम कहां है?
  • पंडित का जवाब- सोनम जिंदा है और सुरक्षित है.
  • राजा के परिवार का सवालः सोनम जिंदा है तो कहां है.
  • पंडित का जवाब – उत्तर की दिशा में है.
  • राजा के परिवार का सवालः सवालः हत्या में कौन-कौन शामिल है?
  • पंडित का जवाब- तीन से चार लोग और महिला
  • राजा के परिवार का सवालः वो महिला कौन है?
  • पंडित का जवाब- आपकी बहू सोनम.

‘सोनम के समलैंगिक संबंध’

इसके अलावा ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने दावा किया है कि इस मर्डर मिस्ट्री में एक और महिला शामिल है. कहा कि दूसरी महिला का जल्द खुलासा होगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि दूसरी महिला सोनम की सहेली भी हो सकती है. कहा कि सोनम के सहेली से समलैंगिक संबंध हो सकते हैं. उसे लड़कियों में दिलचस्पी है, ऐसा उसकी कुंडली बता रही है.

कुंडली में था मृत्युयोग

ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने कहा- सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को धोखा दिया है. कुंडली में मृत्युयोग था, इसकी जानकारी सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को नहीं दी. अगर राजा के परिवार को मृत्युयोग की जानकारी दी जाती तो उसके उपाय किए जाते और ये घटना नहीं होती. सोनम का पिछले 2 साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था. वह बहुत अड़ियल और जिद्दी लड़की है. उसके कुंडली में राहु का योग था, इसलिए वो जो चाहती थी वही करती थी. सोनम की कुंडली देखकर पता चला कि जो वह हासिल करना चाहती थी, उसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती थी.

Related Articles

Back to top button