July 2, 2025 12:34 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री आवास पर पहली बार गौशाला सम्मेलन, वितरित किए जाएंगे 90 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश में गौसेवा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 जून को एक बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित प्रदेश स्तरीय गौ-शाला सम्मेलन में वे प्रदेशभर के गौ-पालकों और गौ-शाला संचालकों से सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान करीब 90 करोड़ रुपये की राशि गौशालाओं को अंतरित की जाएगी.

यह सम्मेलन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जिसमें पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल भी मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से शासकीय एवं अशासकीय गौ-शाला संचालकों और प्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी.

20 से बढ़ाकर ₹40 प्रति गौवंश प्रतिदिन

प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विकास उमाकांत उमराव ने बताया कि सरकार ने गौ-शालाओं को मिलने वाला आर्थिक अनुदान ₹20 से बढ़ाकर ₹40 प्रति गौवंश प्रतिदिन कर दिया है. अप्रैल और मई 2025 की अनुदान राशि के रूप में ही यह 90 करोड़ रुपये की किश्त जारी की जाएगी.

सम्मानित होंगी उत्कृष्ट गौ-शालाएं

सम्मेलन में आचार्य विद्यासागर जीव दया गौ-सेवा सम्मान योजना के तहत प्रदेश की उत्कृष्ट गौ-शालाओं और संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

पुरस्कार इस प्रकार होंगे:

  • प्रथम पुरस्कार: ₹5 लाख
  • द्वितीय पुरस्कार: ₹3 लाख
  • तृतीय पुरस्कार: ₹2 लाख
  • सांत्वना पुरस्कार: ₹50-50 हजार

वहीं, व्यक्तिगत श्रेणी में उत्कृष्ट गौसेवकों को भी ₹1 लाख, ₹50 हजार और ₹20 हजार के पुरस्कार दिए जाएंगे.

कामधेनु योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र

गौसेवा के साथ-साथ सरकार दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा दे रही है. इसके लिए कामधेनु योजना के तहत 25 से 200 दुधारू पशुओं की डेयरियों को मंजूरी दी जा रही है. मुख्यमंत्री इस योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपेंगे.

ट्रैक्टर-ट्रॉली वितरण और लघु फिल्म भी होगी प्रस्तुत

सम्मेलन के दौरान नवीन गौ-शालाओं को पंजीयन प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर और ट्रॉली का वितरण और पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश के बढ़ते कदम विषय पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा. यह सम्मेलन न केवल संवाद का अवसर होगा, बल्कि प्रदेश में पशुपालन और गौसेवा की दिशा में सरकार के संकल्प का परिचायक भी बनेगा.

Related Articles

Back to top button