महतारियों के लिए खुशखबरी.. जारी हुई 17वीं किस्त, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट

रायपुर। महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी गई है। महिला व बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक हितग्राही महिलाओं को 647.66 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है। बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। ऐसे में जिन हितग्राहियों का खाता डीबीटी इनेबल नहीं है, वे तत्काल बैंक जाकर आधार सीडिंग करवाएं, क्योंकि उन्हें भुगतान किए जाने पर भी राशि वापस हो जा रही है।
आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील
महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। मालूम हो की महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
7 हजार महिलाओं के नाम लिस्ट से बाहर
सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि, इस महीने लगभग 7 हजार महिलाओं के नाम लिस्ट से बाहर कर दिए गए हैं। दरअसल, जून में 69,30,041 महिलाओं को राशि जारी की गई थी। वहीं, इस माह 69,23,167 को राशि जारी की गई है।