July 7, 2025 3:18 pm
ब्रेकिंग
जगदलपुर में रेपिस्ट चाचा को 10 साल की सजा, सो रही भतीजी संग जबरदस्ती किया रेप बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, दुर्ग से पटना के बीच चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन मुठभेड़ में मारा गया Maoist निकला 10 लाख का इनामी, मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर था सोढ़ी कन्ना कोरोना काल में विधवा हो गई थी बहू… अब सास-ससुर ने बेटी के रूप में किया कन्यादान छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी… अगले 2 दिन के लिए 25 जिलों में अलर्ट जारी IIT भिलाई के ट्रेनिंग अधिकारी का मोबाइल हैक, व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे अश्लील वीडियो, थाने में शिकायत... सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, साइंस कॉलेज में आयोजित जनसभा को ... सांप के काटने से पंडो जनजाति के 7 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप पहले गूगल पर सर्च किया सबसे सुरक्षित शहर, फिर उसी शहर में दो महिला सहित 9 लोग करने लगे शर्मनाक काम, ...
उत्तरप्रदेश

UP का गुस्सेबाज दरोगा… टोपी लगाना भूला जवान तो धुन डाला, थाने में शिकायत पर एक्शन में कप्तान

उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है. यहां की पुलिए एक बार फिर एक दरोगा की हरकत की वजह से चर्चा में है. इस दरोगा ने मामूली सी बात पर आधी रात को सरेराह एक पीआरडी जवान की पिटाई कर दी है. इस संबंध में पीआरडी जवान ने उसी थाने में दरोगा के खिलाफ शिकायत दी है. वहीं सूचना मिलते ही हरकत में आए एसपी अंबेडकर नगर ने दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

दरोगा की इस हरकत की वजह से एक बार फिर खाकी दागदार हुई है. मामला अंबेडकर नगर के कटका थाना क्षेत्र में नौ मई की रात का हैं. कटका थाना में तैनात पीआरडी जवान चंद्रिका प्रसाद ने एसएचओ को दिए शिकायत में बताया कि घटना के वक्त उसकी ड्यूटी मुंडेरा में लगी थी. इसी दौरान पुलिस ऑफिस से मिले आदेश पर वह पीड़ितों का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल चला गया था. अभी मेडिकल की प्रक्रिया चल ही रही थी कि रात में करीब डेढ़ बजे शराब के नशे में धुत दरोगा अरविंद सिंह पहुंच गए.

अस्पताल में छूटी थी टोपी

पीआरडी जवान के मुताबिक उन्होंने जबरन उसे बाइक पर बैठाया और रफीगंज आ गए.यहां उन्होंने उसे टोपी लगाने को कहा और जब पीआरडी जवान ने बताया कि उसकी टोपी तो अस्पताल में ही छूट गई. इतनी सी बात पर दरोगा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बुरी तरह पिटाई करने के बाद दरोगा उसे वहीं छोड़ कर चले गए. पीड़ित के मुताबिक वहां से वापस लौटने के बाद उसने थाने में तहरीर दी है. कटका थाना प्रभारी प्रेमचंद्र के मुताबिक मामला उनके संज्ञान में है और दो दिन पहले का है. उन्होंने बताया कि दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है.

पुलिस की छवि पर लगा दाग

बता दें कि अंबेडकर नगर के एसपी केशव कुमार ने जिले में चार्ज लेने के साथ ही पुलिस की छवि सुधारने की कवायद शुरू की थी. उनकी कोशिश है कि थाने में आने वाले हरेक फरियादी की पूरी बात सुनी जाए और हर आदमी को पूरा न्याय मिले. एसपी के इन प्रयासों का असर भी दिख रहा है, लेकिन एक दरोगा की इस घटिया करतूत की वजह से पूरे महकमे का सिर शर्म से झुक गया है. अभी हाल ही में इसी तरह का एक और मामला आया था. वह मामला टांडा कोतवाली पुलिस का था. जहां चाय के दुकानदार और उसकी पत्नी की पिटाई की गई थी.

Related Articles

Back to top button