August 15, 2025 7:37 pm
ब्रेकिंग
संकल्प शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वतंत्रता दिवस पर टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन | स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर एवं कलेक्टर निवास में किया ध्वजारोहण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस में किया सिंदूरी के पौधे का रोपण 79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से...
राजस्थान

5 स्टार होटल के कमरे में कपल बना रहा था संबंध, खिड़की पर नहीं था पर्दा, राह चलते लोगों ने बना लिया वीडियो, फिर…

राजस्थान के जयपुर में एक कपल को फाइव स्टार होटल में संबंध बनाना महंगा पड़ गया. कपल जब होटल के कमरे में संबंध बना रहा था तो उनका ध्यान ही नहीं गया कि वहां खिड़की पर पर्दा ही नहीं लगा है. दोनों संबंध बनाने में मशगूल हो गए. लेकिन खिड़की पर पर्दा न होने के कारण कमरे के अंदर का पूरा नजारा सड़क से साफ दिख रहा था. राह चलते लोगों की नजर जब उस तरफ पड़ी तो कई गाड़ियों के ड्राइवर रुक गए. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई.

घटना सिविल लाइंस इलाके की है. यहां कपल फाइव स्टार होटल में ठहरा था. मंगलवार रात को साढ़े 10 बजे दोनों संबंध बना रहे थे, लेकिन उनके निजी पलों को सड़क से गुजर रहे लोगों ने भी देख लिया. यह होटल भारत जोड़ो सेतु पुलिया के पास स्थित है. किसी राहगीर ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस दौरान पुलिया पर ट्रैफिक जाम जैसी हालत हो गई. लोग मजाक में इस नजारे को “ओपन सिनेमाघर” कहने लगे. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

होटल ने इस पर क्या कहा?

वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडिया ने होटल मैनेजमेंट से बात की तो उन्होंने ऐसे किसी वीडियो की जानकारी होने से मना कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो में दिख रहा कमरा उनके होटल का नहीं है. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि आज के तकनीक और सोशल मीडिया के दौर में निजता का उल्लंघन कितनी तेजी से बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button