July 6, 2025 11:22 am
ब्रेकिंग
फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश... दिल्ली: सुन्न शरीर, मुंह-आंखें बंद… घर ही बन गया 4 एसी मैकेनिकों का ‘काल’; फ्लैट में ऐसा क्या रखा था... श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं
मध्यप्रदेश

राज कुशवाह को किसने की थी 5 लाख की पेमेंट, फिर पिस्टल खरीदी… राजा रघुवंशी केस में सोनम के आशिक को लेकर खुलासा

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी केस में सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाह को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि राजा को पहले गोली से मारने का प्लान था. इसके लिए राज को 5 लाख रुपये की पेमेंट मिली थी. उन्हीं रुपयों से राज ने पिस्टल खरीदी थी. सूत्रों के मुताबिक, राज को ये रुपये किसी ने नहीं, बल्कि सोनम ने ही दिए थे. हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

सोनम जहां पहले कह रही थी कि हम सिर्फ राजा को डराना चाहते थे. ऐसे में इतने सारी बातों का सामने आना साफ-साफ दर्शाता है कि वो राजा को मारना ही चाहती थी. उसने इसके लिए तीन-तीन प्लान बनाए थे. पहला प्लान था गोली से मार डालने का. दूसरा था सेल्फी के बहाने खाई में धक्का देकर मारने का और तीसरा था, धारधार हथियार से राजा का काम तमाम करने का. पहले दो प्लान तो फेल हो गए. लेकिन अंतिम प्लान उसका कामयाब रहा.

तीन आरोपियों आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान ने राजा पर हमला करके उसे मार डाला. वहीं, सोनम से सब तमाशा अपनी आंखों से वहां खड़े देखती रही. बल्कि, चिल्ला-चिल्ला कर ये भी कह रही थी कि मार डालो इसे. बाद में राजा के पर्स से पैसे निकाल और सोने की चेन एवं अंगूठी निकालर वो आरोपियों संग वहां से भाग गई. राजा की लाश को उन्होंने खाई में फेंक दिया.

लेकिन जल्द ही सोनम का भंडाफोड़ हो गया. अब वो पुलिस रिमांड पर है. पांचों आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है. उधर, मामले की जांच में जुटी शिलांग पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सोनम के इंदौर स्थित घर से लेकर हत्याकांड के बाद गाजीपुर लौटने तक की लोकल लोकेशन खंगालनी शुरू कर दी है. इंदौर और मेघालय के अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज जुटाकर संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है.

वीडियो से मिले अहम सुराग

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को पुलिस होटल से बाहर निकलकर जांच में सक्रिय नहीं हुई. जानकारी मिली है कि मेघालय पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को पत्र लिखकर ब्लॉगर देव सिंह द्वारा पोस्ट दो वीडियो की जानकारी मांगी है. घटना के बाद पहला वीडियो 16 मई को पोस्ट किया था, जिसमें सोनम सफेद टी-शर्ट पहने राजा के आगे-आगे पहाड़ी चढ़ती दिख रही है. यही टी-शर्ट बाद में घटनास्थल के पास मिली थी. सोनम के हाथ में एक पॉलीथिन बैग भी था, जिसमें रेन कोट होने की आशंका है. अगले दिन ब्लॉगर ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आरोपी आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान तीनों रघुवंशी दंपती के पीछे-पीछे जाते नजर आए.

तीन मोबाइल अब तक नहीं मिले

20 मई को कपल इंदौर से हनीमून के लिए असम निकला था. 21 मई को वो लोग शिलॉन्ग पहुंचे. शुरुआत में रघुवंशी दंपती को लापता बताया गया था. 2 जून को राजा का शव मिलने के बाद केस मर्डर इन्वेस्टिगेशन में बदल गया. 7 जून की रात सोनम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया और उसे हिरासत में ले लिया गया. जांच में सामने आया कि सोनम और राजा के पास चार मोबाइल थे, जिनमें से तीन सोनम के थे. हत्या के बाद उसने राजा का फोन तोड़कर फेंक दिया. सोनम के बाकी तीनों मोबाइल अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं.

Related Articles

Back to top button