July 4, 2025 11:54 pm
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
पंजाब

पंजाब के लाखों पेंशन धारकों के लिए Good News, मान सरकार ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की भलाई के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि चालू वित्त वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए 6175 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।

इसमें से 1539 करोड़ रुपये की राशि 34.40 लाख लाभार्थियों को मई 2025 तक नियमित पेंशन के रूप में जारी की जा चुकी है। किसान भवन में विभाग के वरिष्ठ और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को सुनियोजित ढंग से लागू करने, उनकी सतत निगरानी करने और योग्य लाभार्थियों तक लाभ समय पर पहुंचाने के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए। डॉ. बलजीत कौर ने “‘हमारे बुज़ुर्ग, हमारा मान” सर्वे को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और अधिकारियों से कहा कि हर पात्र बुज़ुर्ग तक पेंशन पहुंचाई जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वे के दौरान मृत लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा राशि की वसूली कर उसे अन्य ज़रूरतमंदों को लाभ के रूप में दिया जाए। वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक 43,644 नई पेंशन आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह पूरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाए। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष प्रमुख सचिव राजी पी. श्रीवास्तव (आईएएस), डायरेक्टर डॉ. शैना अग्रवाल (आईएएस) सहित मुख्यालय और जिला स्तर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button