July 6, 2025 12:38 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
मनोरंजन

वो सिंगर, जिसने ठुकराया माधुरी दीक्षित का रिश्ता, तस्वीर देखकर बोला- बहुत पतली है

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित पर जमाना फिदा रहा. उनके अभिनय, खूबसूरती और डांस पर दर्शक निहाल हो जाते थे. आम फैंस तो छोड़िए कई सुपरस्टार्स को भी माधुरी ने अपना दीवाना बनाया था. कई एक्टर्स का सपना माधुरी को पाने और उनसे शादी करने का था. लेकिन उनकी जिंदगी में डॉ श्रीराम नेने ने ये जगह हासिल की. हालांकि आपको ये बात हैरान कर सकती है कि सिंगर सुरेश वाडेकर के पास तो आगे रहकर माधुरी का रिश्ता आया था, लेकिन उन्होंने माधुरी से शादी करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने माधुरी की तस्वीर देखने के बाद एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया था.

माधुरी की फोटो देखकर कही ये बात

सुरेश वाडेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक हैं. सुरेश ने फिल्मी गानों के अलावा भक्ति गीत भी गाए हैं. बताया जाता है कि माधुरी दीक्षित के पिता शंकर दीक्षित कम उम्र में ही एक्ट्रेस की शादी कराना चाहते थे. उन्होंने माधुरी के लिए लड़के की तलाश शुरू की और कई लड़के देखें. इस दौरान माधुरी के पिता को सुरेश वाडेकर पसंद आ गए थे.

शंकर दीक्षित चाहते थे कि माधुरी की शादी सुरेश वाडेकर से हो. ऐसे में उन्होंने शादी के लिए बात की. इसके बाद सुरेश को माधुरी की तस्वीर दिखाई गई, लेकिन माधुरी की फोटो देखते ही सुरेश ने एक्ट्रेस को दुल्हन बनाने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि माधुरी दुबली-पतली हैं. वैसे आपको बता दें कि दोनों के बीच उम्र में 11 साल का फासला भी था. माधुरी, सुरेश से 11 साल छोटी हैं. अभी जहां माधुरी 58 साल की हैं तो वहीं सुरेश की उम्र 69 साल है.

सुरेश ने पद्मा, माधुरी ने श्रीराम से की शादी

सुरेश वाडेकर ने माधुरी दीक्षित को शादी के लिए रिजेक्ट करने के बाद साल 1988 में पद्मा वाडेकर से शादी की थी. अब उनकी दो बेटियां अनन्या और जिया हैं. वहीं माधुरी ने अमेरिका में रहने वाले डॉक्टर श्रीराम नेने को अपना जीवनसाथी चुना था. बॉलीवुड में खास और बड़ी पहचान बनाने के बाद माधुरी ने 1999 में शादी कर ली थी. अब दोनों दो बेटों अरिन और रियान के पैरेंट्स हैं.

Related Articles

Back to top button