July 9, 2025 12:15 am
ब्रेकिंग
मेरे श्रद्धेय काका, अब कहाँ महफिल में, गुदगुदी और ठहाका - महावीर अग्रवाल पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल...
महाराष्ट्र

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर पर शिकंजा, कनाडा में पुलिस ने दबोचा, भारत लाने की प्रक्रिया होगी शुरू

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर उर्फ जस्सी पुरेवाल को कनाडा में सरे पुलिस (कनाडा पुलिस) ने हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. जीशान पंजाब के जालंधर का रहने वाला है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और हत्या की साजिश में शामिल था.

जानकारी के मुताबिक, जीशान हत्या के बाद फरार हो गया था और कथित तौर पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मदद से कनाडा पहुंच गया. मुंबई पुलिस अब उसे प्रत्यर्पण कर भारत लाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर सकती है. हालांकि, सरेपुलिस (कनाडा पुलिस) ने जीशान अख्तर उर्फ जस्सी पुरेवल को किस आरोप में गिरफ्तार किया है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

जीशान को माना जाता है मास्टरमाइंड

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर साल 2024 में उनके बांद्रा का कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जीशान अख्तर को बाबा सिद्दीकी की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मास्टरमाइंड माना जाता है. हालांकि, अब उसको कनाडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

बांद्रा (वेस्ट) से तीन बार विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्दीकी को हमलावरों ने कई बार गोली मारी. गोली मारने के बाद वो फरार हो गए. सिद्दीकी को फौरन लीलावती अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम ने बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस केस की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने में महाराष्ट्र पुलिस जुटी हुई है.

हाई-प्रोफाइल हत्या मामले में प्रारंभिक गिरफ्तारियों से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कनेक्शन का पता चला था. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि वो लगभग एक महीने से रेकी कर रहे थे.

26 लोगों को किया गया गिरफ्तार

इस मर्डर केस में अब तक कम से कम 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कथित मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई शामिल हैं, जिन्हें साजिश में उनकी कथित भूमिका के लिए अमेरिका में हिरासत में लिया गया था.

सभी 26 आरोपियों के खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया गया है. पुलिस ने पहले कहा था कि हत्या पहले से प्लान की गई थी और शूटरों को पहले ही इसके लिए भुगतान किया गया था, घटना से कुछ दिन पहले हथियारों की आपूर्ति की गई थी. इस हालिया घटनाक्रम तक जीशान अख्तर समेत दो संदिग्ध फरार थे. पुलिस का मानना ​​है कि अख्तर ने हत्या को अंजाम देने में कॉर्डिनेशन में केंद्रीय भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button