July 8, 2025 9:32 pm
ब्रेकिंग
आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल... 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में लागू होगी नो-फ्यूल पॉलिसी, पहले से इतने सख्त होंगे नियम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भा... 11 तारीख…11.30 बजे, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात
छत्तीसगढ़

अगर आपकी गाड़ियों में नहीं लगा है यह नंबर प्लेट तो जल्दी लगवा लें, पुलिस को चालान काटने के मिले निर्देश

रायपुर: प्रदेश में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेंशन प्लेट (high security registration plate) के गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए जरूरी सूचना है। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर अब पुलिस और परिवहन विभाग का अमला पूरे प्रदेशभर में जांच अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई करेगा। शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश की अध्यक्षता में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि एवं समस्त परिवहन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया।

बता दें कि प्रदेश में सभी वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेंशन प्लेट अनिवार्य है। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से जिला मुख्यालयों सहित तहसीलों में शिविर लगाए गए हैं। जहां जाकर वाहन चालक अपने गाड़ी में एचएसआरपी लगावा सकता है। वहीं अब परिवहन विभाग और पुलिस को गाड़ियों में एचएसआरपी की जांच करने के निर्देश दिया गया है। जिन गाड़ियों में यह नंबर प्लेट नहीं होगा उनका चालान काटा जाएगा।

बैठक में एस. प्रकाश ने रायपुर समेत धमतरी, जशपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, बिलासपुर जिलों के परिवहन अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने आगामी दिनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(high security registration plate) आर्डर की संख्या दोगुनी करने और कार्य योजना बनाने को लिए कहा गया। साथ ही बैठक में समस्त परिवहन अधिकारियों को एचएसआरपी वेंडर से समन्वय कर तहसील मुख्यालय, ग्रामीण कस्बों, भीड़ वाले जगहों, इंडस्ट्रियल, एजुकेशन इंस्टीट्यूट क्षेत्रों में लगातार शिविर आयोजित कर वाहनों में नंबर प्लेट लगाने में तेजी लाने को कहा। जिससे लोग अपने वाहनों में ये नंबर प्लेट लगा सकें और चालान से बच सकें।

लोगों को जागरूक करने के लिए चालाया जाएगा अभियान

परिवहन सचिव सह आयुक्त ने दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में कार्यरत कर्मचारियों के स्टाफ पार्किंग में शिविर लगाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग को भी निर्देशित किया। साथ ही एचएसआरपी लगाने के साथ नियम, अधिनियम की जानकारी देकर लोगों में जागरूकता लाने की बात कही।

इस बैठक के दौरान परिवहन आयुक्त ने पेट्रोल पंप या अन्य भीड़ वालें स्थानों पर बैनर-पोस्टर के माध्यम से जानकारी प्रसारित करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिया गया कि अनुबंधित कंपनियां जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालय में भी कंपनी द्वारा संचालित स्थायी फिटमेंट सेंटर स्थापित करने के साथ मैनपावर भी बढ़ाएं। इसके अलावा सभी परिवहन अधिकारियों को फिटमेंट सेंटरों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button