August 3, 2025 9:09 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
बिहार

नालंदा जिले में बाढ़ का खतरा, फल्गू नदी का जलस्तर बढ़ने से बिगड़े हालात

बिहार के नालंदा जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल ह, लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. दरअसल पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद फल्गू नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया जिसकी वजह से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, ऐसे में अब नालंदा जिले में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. फल्गू नदी का जलस्तर बढ़ने सेकई इलाकों में पानी घुस गया है.

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ’19 जून को फल्गू नदी में जलस्तर में अचानक इजाफा होने के कारण अधिकारियों ने उदेरास्थान बैराज (जहानाबाद में) से 73,000 क्यूसेक पानी छोड़ा. बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से कुछ छोटे बांधों के हिस्से काफी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे नालंदा जिले के हिलसा, कराईपरसुराय और एकंगरसराय के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई’.

प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए टेंट

संबंधित अधिकारी प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट और पीने के पानी सहित राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी तौर पर टेंट लगाए गए हैं. उनके लिए तमाम तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. बाढ़ की आशंकी के चलचे लोग अपने घरों को छोड़कर टेंट में रहने को मजबूर हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एनडीआरएफ की दो टीम तैनात

इस बीच बाढ़ के हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इलाके में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीम तैनात की गई हैं जो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. फल्गू नदी का जलस्तर बढ़ने से नालंदा जिले के तीन प्रखंडों में बाढ़ का पानी फैल गया है. एकंगरसरया का बेलदारी बिगहा सबसे ज्यादा प्रभावित है.

Related Articles

Back to top button