July 4, 2025 4:39 pm
ब्रेकिंग
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ का कहर, अब तक क्यों नहीं पहुंचीं सांसद कंगना रनौत? खुद बताई ये वजह भीषण गर्मी से दिल्ली पुलिस के जवानों को बचाएगा ये ‘कूल जैकेट’, बारिश से बचने के लिए होगा ये प्लान सावन की मेहंदी के लिए घर पर ही ऐसे बनाएं केमिकल फ्री हिना पाउडर, बस इन 2 चीजों की पड़ेगी जरूरत बिहार में ओवैसी के ऑफर को तेजस्वी ने ठुकराया, AIMIM की दोस्ती से सेकुलर दलों को क्यों परहेज? कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत आपसी विवाद में गुंडागर्दी करना युवक को पड़ा महँगा, पुलिस ने भेजा जेल इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा
देश

खौफ से कांप रहे थे, मौत के मुंह से बाहर आए… ईरान से दिल्ली पहुंचे भारतीयों का छलका दर्द

ईरान और इजराइल के बीच युद्ध चल रहा है. इस बीच भारत ऑपरेशन सिंधु के जरिए अपने नागरिकों को ईरान से निकाल रहा है. बीती रात ईरान के शहर मशहद से 290 नागरिक एक प्लेन से दिल्ली वापस लाए गए हैं. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऑपरेशन सिंधु ने गति पकड़ ली है. 290 भारतीय नागरिक ईरान के मशहद से एक विशेष उड़ान के जरिए सुरक्षित रूप से स्वदेश लौट आए हैं, जो 21 जून 2025 को रात 11:30 बजे नई दिल्ली में उतरी है. इसके साथ ही, 1117 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है.

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से सुरक्षित भारत वापसी करने वाले एक भारतीय नागरिक ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, खुशी महसूस हो रही है. हम मौत के मुंह से बाहर निकले हैं. मिसाइलें चल रहीं थीं, हम डर के मारे थर-थर कांप रहे थे. हमें बाहर निकलने से रोक दिया गया. हम जियारत करने गए थे. एक हफ्ते तक हम फंसे रहे.”

‘हम बड़ी मुसीबत में फंस गए थे’

नवीद नाम के एक और भारतीय नागरिक ने कहा, ‘मैं कश्मीर से हूं. मैं एमबीबीएस सेकेंड ईयर का स्टूडेंट हूं, मैं अब बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं भारत सरकार का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें वहां से बाहर निकाल लिया.’ एक और भारतीय नागरिक मोहम्मद अशफाक ने भारत सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘अपने देश लौटकर मुझे अच्छा लग रहा है. मैं वहां के दूतावास का आभारी हूं, जिन्होंने इतनी मेहनत की, जिसने हमारी अच्छी देखभाल की. मोदी सरकार जिंदाबाद, 29 मई को हम यहां से 96 लोग गए थे.’

भारतीय नागरिक सैयद निहाल हैदर ने कहा, ‘मुझे भारत आकर अच्छा लग रहा है. जब हम वहां थे, तो हमें ऐसा लग रहा था कि हम बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं, लेकिन भारत सरकार ने हमारे लिए अच्छे इंतजाम किए. ईरान की सरकार ने भी हमें सपोर्ट किया. बहुत ही अच्छी जगह पर हम लोगों को रखा. अच्छा होटल दिया. खाने-पीने की भी अच्छी व्यवस्था की. उन्होंने हमें बाहर जाने से मना किया और कहा कि हम फ्लाइट का इंतजाम कर रहे हैं. उसके बाद फिर हम लोग सुकून से आ गए. हम जियारत के लिए गए थे.’

‘मोदी सरकार ने लोगों का साथ दिया’

ईरान से निकाली गई भारतीय नागरिक परवीन कहती हैं, ‘हम वापस आ गए हैं, तहे दिल से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद. मैं बहुत खुश हूं. वहां की सरकार ने भी हम लोगों का साथ दिया. यहां वापस लाने में हमारी सरकार ने मदद की.’ एक और भारतीय नागरिक इंदिरा कुमारी ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हम वापस आ गए, प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद.

Related Articles

Back to top button