August 14, 2025 9:55 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
मध्यप्रदेश

‘राज कुशवाह कफन लेकर मेरे पीछे खड़ा था, CCTV में देखा कि…’, राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के बॉयफ्रेंड को लेकर एक और खुलासा

राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. सोनम और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह को भी पहले दो बार पुलिस रिमांड पर भेजा गया. अब उन्हें भी 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जबकि, बाकी के 3 आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. केस की जांच पड़ताल के लिए शिलांग पुलिस की एक टीम इंदौर में भी रुकी है. पुलिस की पड़ताल में अब फिर से एक बड़ा खुलासा हुआ है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है.

केस से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, पति की हत्या कराने के बाद सोनम की उसके परिजनों की एक-एक गतिविधि पर नजर थी. राज कुशवाह उसे पल पल की जानकारी दे रहा था. यहां तक कि जब राजा की अर्थी घर आई तो उसके मां-पिता का करुण विलाप भी उसने सोनम को मोबाइल पर सुनाया.

29 साल के राजा रघुवंशी की सोनम संग 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी. दंपति 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुआ, लेकिन 23 मई को दोनों गायब हो गए. 2 जून को फिर राजा की लाश गहरी खाई से मिली. 9 जून को शिलांग पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज ने राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी. सोनम और राज सहित हत्याकांड के सभी 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल लिया है. लेकिन हत्या का असली मोटिव जानने के लिए पुलिस लगातार इन्वेस्टिगेशन कर रही है.

केस की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों के अनुसार पति की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी इंदौर आ गई और यहीं रहकर राज कुशवाह से राजा रघुवंशी के परिजनों की गतिविधियों की जानकारियां लेने लगी. बॉयफ्रेंड राज मोबाइल पर सोनम को सभी अपडेट देता रहा. राज कुशवाह ने राजा का शव आने पर घर में मां पिता का विलाप भी सोनम को मोबाइल पर सुनाया.

2 जून को इंदौर लाया गया राजा का शव

राजा रघुवंशी का शव शिलांग से 4 जून को इंदौर लाया गया था. तब राज कुशवाह का भेद नहीं खुला था. राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के लिए उसने ही कफन, फूल आदि की व्यवस्था की थी. एक ओर वह राजा के परिजनों का ढाढस बंधा रहा था, दूसरी ओर सोनम को मोबाइल पर कॉल कर उनकी हर गतिविधि के बारे में बता रहा था. अंतिम संस्कार के समय का उसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

राज ही लाया था राजा के लिए कफन

राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने भी इस बात की तस्दीक की कि अंतिम संस्कार के लिए राज ही कफन लाया था. उनका कहना है कि मैंने उसे हाथ में कफन लिए देखा था. वह कफन हाथ में रखे मेरे पीछे खड़ा था. तब मैं नहीं जानता था कि यही मेरे बेटे का कातिल है. अशोक रघुवंशी के अनुसार राज ने अंतिम संस्कार के समय भी सोनम को मोबाइल किया था. वह उसे पल पल की जानकारी दे रहा था. राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने भी राज कुशवाह की उस दिन की गतिविधियां बताई. उन्होंने कहा है कि कफन का सफेद कपड़ा उसके हाथ में रखा था. बाद में मैंने वीडियो देखा तो उसे पहचान लिया.

Related Articles

Back to top button