July 8, 2025 6:58 pm
ब्रेकिंग
कांग्रेस विधायक आतिफ अकील के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, मचा हड़ंकप सिंगरौली में अनुशासनहीनता की इंतहा! डाटा एंट्री ऑपरेटर भी नहीं करते SDM के आदेश का पालन “मंत्री आ रहे हैं, खर्चा लगेगा…”: खैरागढ़ में श्रम निरीक्षक की ऑडियो वायरल, योजनाओं में ‘कट मनी’ का ... गुना-अशोकनगर मार्ग पर उमंग सिंघार का काफिला रोका गया, बोले - क्या हम मिसाइल लेकर जा रहे हैं? सराफा व्यापारी की चलती कार में अचानक लगी आग, लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात जलकर राख गिरफ्तारी देने अशोकनगर के लिए रवाना हुए पटवारी, गदा के साथ किया जेल भरो आंदोलन का शंखनाद सिंगरौली में स्कूलों में मुफ्त मिलने वाली साइकिलों की कालाबाजारी की आशंका ! पिकअप में लोड 23 साइकिले... चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ शख्स, मेडिकल कराने पहुंची पुलिस… फिर चकमा देकर हुआ फरार बागेश्वर धाम के पास दीवार ढही: एक महिला की मौत, 11 घायल; अस्पताल पर उठे सवाल मां ने ढाई महीने के बच्चे को गला दबाकर मारा, कहा- बीमारी से हुई मौत, सजा दिलाने के लिए पिता ने 2 साल...
देश

बेटी की सजा परिवार को! लड़की को दूसरी जाति में शादी करना पड़ा भारी, घर के 40 लोगों को मुंडवाना पड़ा सिर

भारत में आज भी अंतरजातीय विवाह को मान्यता नहीं दी जाती है. ऐसी शादियों के कारण लड़के-लड़कियों के परिवारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही अंतरजातीय विवाह का एक मामला ओडिशा से सामने आया है, जहां एक लड़की ने दूसरे गांव के अनुसूचित जाति के लड़के से शादी कर ली. इससे लड़की और उसके परिवार से गांव के लोग नाराज हो गए.

बताया जा रहा है कि इसके बाद नाराज गांव वालों ने लड़की के परिवार वालों पर जातिगत मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए शुद्धिकरण की प्रक्रिया से गुजरने का दबाव बनाया. ये पूरा मामला ओडिशा के रायगढ़ के काशीपुर ब्लॉक के बैगनगुडा गांव का है. जानकारी के अनुसार, शुद्धिकरण की प्रक्रिया में लड़की के परिवार वालों को जानवरों की बलि देनी पड़ी.

गांव वालों ने कर दिया था परिवार का बहिष्कार

इतना ही नहीं लड़की के परिवार के 40 सदस्यों को मुंडन भी काराना पड़ा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस अंतरजातीय विवाह के कारण गांव के लोगों ने लड़की के परिवार का बहिष्कार कर दिया था. इसके बाद गांव वालों ने लड़की के परिवार पर दबाव बनाया कि अगर वो जाति में वापस लौटना चाहते हैं, तो उन्हें जानवरों की बलि देनी होगी और फिर मुंडन संस्कार कराना होगा, इसलिए गांव के लोगों के दबाव में आकर लड़की के परिवार के सदस्यों ने जानवरों की बलि दी और मुंडन संस्कार कराया. मुंडन संस्कार करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो भी सामने आया है.

जांच के दिए गए निर्देश

इस घटना के सामने आते ही काशीपुर के बीडीओ विजय सोय ने ब्लॉक के अधिकारियों को गांव में जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं. अब जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. साथ ही बताया गया है कि अगर इन अधिकारियों को जांच में कोई दोषी मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में आज भी जाति आधारित भेदभाव की तस्वीर देखने को मिलती है.

समाज में जातिवाद और कुरीतियाों की जड़ गहरी

समाज में जातिवाद और कुरीतियां गहराई से जड़ जमाए हुए हैं. प्रेम विवाह जैसे व्यक्तिगत निर्णय के बाद शुद्धिकरण के लिए दबाव डालना असंवैधानिक है और मानवाधिकारों का उल्लंघन भी है. फिलहाल मामले की जांच अधिकारी कर रहे हैं. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button