July 8, 2025 7:00 pm
ब्रेकिंग
कांग्रेस विधायक आतिफ अकील के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, मचा हड़ंकप सिंगरौली में अनुशासनहीनता की इंतहा! डाटा एंट्री ऑपरेटर भी नहीं करते SDM के आदेश का पालन “मंत्री आ रहे हैं, खर्चा लगेगा…”: खैरागढ़ में श्रम निरीक्षक की ऑडियो वायरल, योजनाओं में ‘कट मनी’ का ... गुना-अशोकनगर मार्ग पर उमंग सिंघार का काफिला रोका गया, बोले - क्या हम मिसाइल लेकर जा रहे हैं? सराफा व्यापारी की चलती कार में अचानक लगी आग, लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात जलकर राख गिरफ्तारी देने अशोकनगर के लिए रवाना हुए पटवारी, गदा के साथ किया जेल भरो आंदोलन का शंखनाद सिंगरौली में स्कूलों में मुफ्त मिलने वाली साइकिलों की कालाबाजारी की आशंका ! पिकअप में लोड 23 साइकिले... चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ शख्स, मेडिकल कराने पहुंची पुलिस… फिर चकमा देकर हुआ फरार बागेश्वर धाम के पास दीवार ढही: एक महिला की मौत, 11 घायल; अस्पताल पर उठे सवाल मां ने ढाई महीने के बच्चे को गला दबाकर मारा, कहा- बीमारी से हुई मौत, सजा दिलाने के लिए पिता ने 2 साल...
मध्यप्रदेश

बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल

उत्तर प्रदेश के मथुरा की विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आए दिन कोई न कोई खास कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. लेकिन इस वक्त ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी महाराज सुबह शाम भक्तों को फूल बंगले में विराजमान होकर दर्शन दे रहे हैं. इसी बीच एक और खास चढ़ावा ठाकुर बांके बिहारी को अमेरिका से भेंट किया गया है, जिसे देखकर भक्त भी निहाल हो गए हैं. बांके बिहारी को डॉलर की माला धारण कराई गई है.

ठाकुर बांके बिहारी महाराज को डॉलर की माला भेंट कराई गई है, जो की एक विदेशी भक्त की ओर से भेजी गई थी और वह विदेशी भक्त अमेरिका का निवासी है. जब इस बारे में जानकारी ली गई और पूछा गया कि वह कौन है और क्या करता है तो बताया गया कि यह उसने गुप्त दान दिया है, जिसके बारे में वह कोई भी जानकारी शेयर नहीं करना चाहता.

डॉलर की माला धारण कराई

लेकिन जब ठाकुर बांके बिहारी महाराज को डॉलर की माला धारण कराई गई तो भक्त भी काफी आनंदित हो उठे और डॉलर की माला देखकर बोले की यह बांके बिहारी की विशेष कृपा है, जो इस भक्त ने बांके बिहारी महाराज को डॉलर की माला धारण कराई है. वहीं जब इस बारे में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के मुख्य सेवायत आशीष गोस्वामी से इस बारे में बात की गई तो आशीष गोस्वामी ने बताया कि वैसे तो ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अनेकों उपहार आते रहते हैं. लेकिन यह जो उपहार अमेरिकी भक्त ने भेजा है.

100 से 150 डॉलर का इस्तेमाल किया

इसके चलते विदेशी भक्त ने ठाकुर बांके बिहारी महाराज के धारण करने के लिए डॉलर की माला भेजी गई थी. इस डॉलर में लगभग 100 से 150 डॉलर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इस माला को ठाकुर बांके बिहारी महाराज को बनने के बाद धारण कराई गई. इसका फोटो भी सामने आया है. हालांकि ठाकुर बांके बिहारी महाराज के लिए इस तरह की सेवाएं होती रहती हैं. बस फर्क यह है कि कभी इनका प्रचार ज्यादा हो जाता है तो कभी नहीं होता.

Related Articles

Back to top button