July 7, 2025 3:42 pm
ब्रेकिंग
बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ... नालंदा में डबल मर्डर… खाना खा रही लड़की को पहले मारी गोली, फिर घर के पास खड़े लड़के की कर दी हत्या 6 साल पहले जिस व्यापारी का हाथ देखकर बताया था भविष्य, तांत्रिक ने उसी को मार डाला; क्या है कहानी? जगदलपुर में रेपिस्ट चाचा को 10 साल की सजा, सो रही भतीजी संग जबरदस्ती किया रेप बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, दुर्ग से पटना के बीच चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन मुठभेड़ में मारा गया Maoist निकला 10 लाख का इनामी, मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर था सोढ़ी कन्ना कोरोना काल में विधवा हो गई थी बहू… अब सास-ससुर ने बेटी के रूप में किया कन्यादान
पंजाब

सुबह-सुबह किसान नेता डल्लेवाल के घर पहुंची पंजाब पुलिस ने लिया बड़ा Action

किसान नेता डल्लेवाल को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे पंजाब पुलिस डल्लेवाल के घर पहुंच गई और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने ये कार्रवाई पटियाला जिले में पड़ने वाले शंभू पुलिस स्टेशन के घेराव से पहले की है। इस संबंधी जानकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खुद लाइव होकर दी है।

आपको बता दें कि किसान मजदूर मोQर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 मई यानी कल मंगलवार को शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर ‘जबरदस्ती विरोधी धरना’ देने की घोषणा की है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने धरना प्रदर्शन से पहले ही किसान नेता डल्लेवाल के घर पहुंची और हाउस अरेस्ट कर लिया। वहीं नेता डल्लेवाल ने लाइव होकर कहा है कि, सभी जानते हैं कि वह ज्यादा चल-फिर नहीं सकते। इसके बावजूद सरकार डरी हुई है और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है।

6 मई को शंभू बॉर्डर पर थाने के घेराव को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अहम बातें रखी हैं। उन्होंने बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियां व अन्य कीमती सामान चोरी हुए। पहले तो पुलिस ने चोरी करने वाल आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए लेकिन बाद में पुलिस ने सामान ढूंढ कर देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा एसएचओ पर कार्रवाई की जानी चाहिए। किसानों के साथ गलत व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। डल्लेवाल ने कहा कि सरकारी डरी हुई है और लोगों के इकट्ठ पर पाबंदी लगा रही है इसके इसके साथ ही लोगों को जेलो में डाल रही है। ऐसी तानाशाही कब तक चलेगी।

Related Articles

Back to top button