August 3, 2025 4:35 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
छत्तीसगढ़

नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का अमित शाह ने किया भूमिपूजन, सभा को कर रहे संबोधित

रायपुरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) कैंपस और हाईटेक फोरेंसिक लैब का शिलान्यास किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है। NSFU और CSFL के साथ तीनों संस्थाएं आने वाले दिनों में पूरे सेंट्रल इंडिया में क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को आधार देने का काम करेंगी। पिछले दिनों हुए इंवेस्टर मीट में 5000 MOU हुए है। डेढ़ साल में कई इंडस्ट्रीज छत्तीसगढ़ में आ रही है।

शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बनाने का श्रेय अटल बिहारी वाजपेई को जाता है और उसके संवारने का से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि विष्णु देव की सरकार और विजय शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि रुके हुए नक्सल अभियान को तेज गति प्रदान करना है। जिस तरह से सुरक्षा बलों ने आक्रमण रणनीति बनाई है, उसे देखते हुए एक बार फिर कह रहा हूं कि मार्च 2026 तक नक्सल खत्म होगा। इस बार हम बारिश में नक्सलियों का आराम करने नहीं देंगे। शाह ने एक बार फिर नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button