July 8, 2025 5:43 pm
ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम के पास दीवार ढही: एक महिला की मौत, 11 घायल; अस्पताल पर उठे सवाल मां ने ढाई महीने के बच्चे को गला दबाकर मारा, कहा- बीमारी से हुई मौत, सजा दिलाने के लिए पिता ने 2 साल... मराठी VS हिंदी की बहस गरमाई… मराठी टीचर्स सैलरी के लिए कर रहे प्रोटेस्ट, दूसरी तरफ MNS कार्यकर्ताओं ... दिल्ली: मजनू का टीला में डबल मर्डर, युवती और 6 महीने की मासूम को चाकू से गोदकर मार डाला अहमदाबाद विमान हादसे में जांच तेज, AAIB ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, जानें अब तक क्या सच आया सामने डीजीसीए की लापरवाही, एयरपोर्ट मोनोपॉली और किराया… सिविल एविएशन पर पीएसी की बैठक में इन मुद्दों पर वि... महाराष्ट्र: भिवंडी में MNS कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान ADM साहब हो गए सस्पेंड, ट्रांसफर के बाद भी नहीं छोड़ा पद; CM योगी के आदेश पर एक्शन हापुड़ में मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, गंभीर रूप से घायल Amazon से खरीददारी, PayPal से पेमेंट…भारत को दहलाने के लिए आतंकियों ने कैसे किया इनका इस्तेमाल?
उत्तरप्रदेश

यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट

शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. यूपी में 50 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी. कार्मिक विभाग प्रदेश में 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है. ड्राफ्ट तैयार होते ही इसे यूपी शिक्षा चयन आयोग के पास भेज दिया जाएगा, जहां से पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षक के ये पद प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में भरे जाएंगे.

यूपी में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में 50 हजार से अधिक पदों पर फंसी शिक्षक भर्ती शुरू करने का रास्ता जल्द ही साफ होने जा रहा है. इन भर्तियों के लिए कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश अधियाचन का प्रारूप तैयार कर रहा है. प्रारूप तैयार होने के बाद संबंधित विभाग नई भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन भेज देंगे. जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

शिक्षा चयन आयोग करेगा भर्ती, नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट

यूपी शिक्षा चयन आयोग को बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पदों पर भर्तियां करनी हैं, लेकिन संबंधित विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा नहीं मिलने से नई भर्ती शुरू नहीं हो सकी. आयोग के प्रतिनिधियों और बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों के बीच 10 बैठकें होने के बाद भी अधियाचन के प्रारूप पर विवाद बना रहा, लेकिन अब विवाद खत्म होने के बाद कार्मिक विभाग अधियाचन का प्रारूप तैयार कर रहा है. इस कार्य को पूरा होने में करीब एक महानें का समय लग सकता है. तैयार प्रारूप संबंधित विभागों और आयोग को भेजा जाएगा. प्रारूप तैयार होने से लेकर अधियाचन मिलने तक लगभग दो महीने का समय लग सकता है. इसके बाद नई शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

कहां कितने पदों पर रूकी है शिक्षकों की भर्तियां?

आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर संबंधित विभागों ने समय से अधियाचन भेज दिया होता तो अब तक परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के तकरीबन 30 हजार पदों, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षिक स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के 20 हजार से अधिक पदों और अशासकीय महाविद्यालयों में तकरीबन डेढ़ हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी होती.

आयोग ने विज्ञापन वर्ष 2022 के तहत टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. पीजीटी परीक्षा अगस्त के अंतिम हफ्ते में संभावित है और 21 व 22 जुलाई को प्रस्तावित टीजीटी परीक्षा भी टलने के आसार हैं. इन दोनों परीक्षा को लेकर असमंजस है. पीजीटी परीक्षा तीन बार और टीजीटी परीक्षा दो बार स्थगित हो चुकी है, लेकिन अब रास्ता निकलता दिख रहा है.

Related Articles

Back to top button