July 2, 2025 1:32 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
पंजाब

Visa Refusal ने ली युवक की जान, मामला जान रह जाएंगे दंग

बरनाला, शैहना : ब्लॉक सहना के सुखपुरा गांव में आज सुबह उस वक्त एक दुखद घटना घट गई, जब एक युवक ने अपने घर के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान दिलप्रीत सिंह (20) पुत्र अजब सिंह के रूप में हुई है। दिलप्रीत अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कनाडा जाने की कोशिश की, लेकिन उसका वीजा आवेदन अस्वीकृत (refuse) हो गया, जिसके कारण वह कनाडा नहीं जा सका। इस घटना के बाद दिलप्रीत सिंह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगा।

गांव वालों और परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के मुताबिक, वीजा ‘रिफ्यूज’ होने के कारण दिलप्रीत सिंह इतना ज्यादा मानसिक रूप से परेशान हो गया कि आज सुबह उसने अपने घर में पड़ी लाइव साइंसेस 312 बोर की राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुबह हुई जब परिवार के बाकी सदस्य घर में ही मौजूद थे, लेकिन उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि दिलप्रीत ऐसा कोई खौफनाक कदम उठा लेगा।

मृतक युवक दिलप्रीत सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बहन पहले ही कनाडा में बस चुकी थी, और परिवार के बाकी सदस्य भी कनाडा में रह रहे हैं। दिलप्रीत सिंह भी कनाडा जाकर अपने परिवार के साथ रहने की उम्मीद रखता था, लेकिन वीजा अस्वीकृत होने से उसकी सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया। इस कारण वह लगातार मानसिक तनाव में रहने लगा और अंत में उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया। उसकी इस कार्रवाई ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Related Articles

Back to top button