July 4, 2025 2:36 am
ब्रेकिंग
ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा
मध्यप्रदेश

‘तेरे पिता और भाई मर जाएंगे, नहीं तो…’ महिला के दिमाग पर किया ‘जादू’ और ले लिए 40 लाख रुपये

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर एक महिला से करीब 40 लाख रुपये की ठगी की गई. भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं. आरोपी ने महिला को उसे घर पर बड़ा खतरा मंडराने की बात कही थी.

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी अंकित सिंह ने खुद को एक प्रभावशाली तांत्रिक बताकर महिला को यह यकीन दिलाया कि उसके परिवार पर भारी संकट मंडरा रहा है. अंकित ने कहा कि अगर विशेष पूजा और झाड़-फूंक नहीं कराई गई तो उसके माता-पिता और भाई की मौत हो सकती है. महिला के डर और भ्रम का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला से लगभग 20 लाख रुपये नकद और 20 लाख के सोने-चांदी के गहने ठग ले लिए.

गहने और जरूरी दस्तावेज बरामद

क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी अंकित सिंह को अशोका गार्डन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया कि उसने यह गहने अपने मकान मालिक सनी अवस्थी की मदद से IDFC फर्स्ट बैंक और IIFL गोल्ड लोन में गिरवी रख दिए थे. पुलिस ने दोनों बैंकों से गहने और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. सनी अवस्थी को भी इस षड्यंत्र में मदद करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस को सनी के घर से भी कुछ गहने और जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं.

गुजरात से पकड़ा गया एक आरोपी

इस मामले में एक और आरोपी, अंकित सिंह के मामा मोहित सिंह को पुलिस ने गुजरात के कच्छ जिले के मांडवी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में मोहित ने कबूल किया है कि अंकित ने उसे 5.40 लाख रुपये नकद दिए थे. इसके अलावा अलग-अलग तारीखों में 3.60 लाख रुपये फोन पे के जरिए मोहित के खाते में भेजे गए थे. अंकित सिंह के बयान के मुताबिक, उसका भाई आसू सिंह और रूम पार्टनर लक्की पांडे कुछ नकदी और गहनों के साथ फरार हैं. भोपाल क्राइम ब्रांच की टीमें दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं.

Related Articles

Back to top button