July 6, 2025 12:10 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
पंजाब

तेज रफ्तार कार ने 9 महीने की गर्भवती महिला को दी दर्दनाक मौ/त, 2 बेटियों के सिर से उठा मां का साया

गुरदासपुर: गुरदासपुर के सिविल अस्पताल के बाहर नेशनल हाईवे पर एक स्विफ्ट कार और ई-रिक्शा के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा में सवार 9 महीने की गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महिला का पति, उनकी दो छोटी बेटियां और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा चालक सड़क पर गिरते हुए सामने से आ रहे एक अन्य ई-रिक्शा से टकरा गया, जिससे उस रिक्शा का चालक और एक अन्य यात्री भी घायल हो गए। कुल मिलाकर इस दर्दनाक दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई और 6 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मृतका, जो कि 9 महीने की गर्भवती थी, अपने पति और दो छोटी बेटियों के साथ पठानकोट के गांव सरना से गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में नियमित जांच के लिए आ रही थी। जैसे ही उनका ई-रिक्शा सिविल अस्पताल के मोड़ पर पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद ई-रिक्शा बेकाबू होकर सामने से आ रहे दूसरे ई-रिक्शा से टकरा गया। हादसे में गर्भवती महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसका पति, दोनों मासूम बेटियां, दोनों ई-रिक्शा चालक और एक अन्य सवारी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button