August 5, 2025 3:46 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
पंजाब

पंजाबियो को चौकन्ने रहने की सलाह! घरों से निकलने से पहले जरूर…

मानसा: कोरोना के देश में दस्तक देते ही सेहत विभाग भी सतर्क हो गया है, वहीं नए वायरस को लेकर लोगों में भय का माहौल पाया जा रहा है, दूसरी ओर सेहत विभाग ने लोगों को चौकन्ना रहने की सलाह दी है। पंजाब के कई जिलों में सेहत विभाग ने लोगों को कोरोना से चौकन्ना करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है।

हालांकि सेहत विभाग द्वारा कोरोना को लेकर सभी तैयारियां होने का दावा करते हुए मास्क लगाने की सलाह दी गई है। गौर हो कि मानसा में हाल में पहले आए 2 कोरोना के मामलों के बाद कोई नया मामला न आने पर नए कोरोना के वैरिएंट बारे कोई भी प्रतिक्रिया देखने सुनने को नहीं मिली है, लेकिन पता चला है कि इनमें से एक व्यक्ति बाहरी स्टेट का था, जो तुरंत चला गया था, जबकि लड़की ठीक बताई जा रही है।

हाल के दिनों में जिला मानसा में कोरोना का कोई शकी या पाजीटिव मरीज नहीं है, लेकिन लोगों में कोरोना को लेकर भय जरूर है। सेहत विभाग का दावा है कि जिले में कोरोना पूरी तरह काबू में है। सेहत विभाग पूरी तैयारी में है व किसी को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सेहत विभाग द्वारा बड़ी उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं, बीमारों या कमजोर रोगियों को भीड़-भाड़ वाली या बंद जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। सेहत विभाग के कर्मचारियों को भी मास्क पहनने की जरूरी सलाह है।

पहले से लोगों को किया जा रहा जागरूक

सिविल सर्जन डा. अरविंद पाल सिंह ने कहा कि सेहत विभाग लोगों को चौकन्ना करने व बीमारी के वायरस फैलने के डर को लेकर पहले से ही लोगों को जागरूक कर रहा है, लेकिन जैसे ही इस वायरस के फैलने की संभावना ज्यादा बनती दिखी तो इस को लेकर एडवाइजरी व सख्त हिदायतें जारी की जा सकती हैं।

हमें बीमार कर सकती है लाापरवाही

शहर के डॉ. अजय सिंगला एम.डी. मैडीसन का कहना है कि बीमारी व वायरस कोई भी हो, हमें उससे सावधान हो जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही हमें बीमार कर सकती है। उन्होंने लोगों से सावाधान रहने व सेहत विभाग की सलाह पर अमल करने की अपील की।

लोगों से सावधान रहने की अपील

एम.डी. मैडीसन डॉ. जनक राज सिंगला ने कहा कि लगता है कि कोरोना इस बार पहले वाली पोजीशन में नहीं है, लेकिन फिर भी किसी भी वायरस या बीमारी को हलके में लेने की बजाय हमें सावधानी से उसके साथ निपटना चाहिए। उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की।

सावधानी में ही रोग से बचाव है

सर्जन डॉ. तेजिंद्रपाल सिंह रेखी का कहना है कि अफवाहों व गैर जरूरी बातों को छोड़कर कोरोना के वायरस से बचना, बचाना व अन्य का बचाव करना हमारा फर्ज है। उन्होंने कहा कि हम आसानी से कोरोना का मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सावधानी में ही रोग से बचाव है।

Related Articles

Back to top button