July 6, 2025 10:14 pm
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली/NCR

दिल्ली से मेरठ, 82KM का सफर, सिर्फ 57 मिनट में पूरा… नमो भारत ने ट्रायल में किया कमाल

दिल्ली और मेरठ के बीच रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के अंतर्गत एनसीआरटीसी (NCRTC) ने सराय काले खां से लेकर मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा कर लिया है. इस ट्रेन ने दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर का सफर एक घंटे से भी कम समय में पूरा किया.

इस ट्रायल के दौरान नमो भारत 160 किमी/घंटा की रफ्तार से पटरियों पर दौडी. अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल के दौरान ट्रेन ने इस सफर को बिना किसी परेशानी के पूरा किया. साथ ही टाइम का भी विशेष ध्यान रखा गया. ट्रेन की यात्रा के दौरान सभी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स ने सटीक काम किया. जिससे ट्रेन का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा.

नई तकनीकी से लैस भारतीय रैपिड रेल

नमो भारत के इस ट्रैक पर दुनिया का पहला LTE नेटवर्क आधारित ETCS लेवल-3 हाइब्रिड सिग्नलिंग सिस्टम लगाया गया है जिसकी मदद से प्लेटफॉर्म, स्क्रीन और डोर्स के साथ पूरी तरह तालमेल ट्रेन का पूरी तरह से तालमेल दिखाई दिया. इस नए सिस्टम के ट्रायल में इसका प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा.

दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 55 किमी का हिस्सा यात्रियों के लिए पहले ही चालू किया जा चुका है. इसमे 11 स्टेशन शामिल हैं. बाकी बचे 4.5 किमी यानी सराय काले खां से न्यू अशोक नगर तक के ट्रैक का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. वहीं 23 किमी के ट्रैक का काम मेरठ साउथ से मोदिपुरम के बीच चल रहा है जो कि पूरा होने वाला है.

एक ही ट्रैक पर रैपिड रेल और मेट्रो

इसी ट्रैक पर मेरठ मेट्रो का ट्रायल भी चल रहा है. यह देश का पहला ऐसा ट्रैक है जहां एक ही ट्रैक पर रैपिड रेल और मेट्रो दोनों एक साथ चलने जा रही हैं. यहां से मेट्रो की जर्नी 13 स्टेशनों से होकर गुजरती है जिसका ट्रैक 23 किमी लंबा है. जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी अंडरग्राउंड हिस्सा शामिल है. इन दोनों सेवाओं के जल्द से जल्द शुरु होने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button