July 8, 2025 4:30 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
पंजाब

विधायक Raman Arora के बेटे की जमानत याचिका पर कोर्ट ने दिया यह फैसला

जालंधर: जालंधर में सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा की जमानत याचिका पर आज कोर्ट ने फैसला सुनाया। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने रमन अरोड़ा के बेटे की जमानत याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया हैं, वहीं उनके बेटे राजन अरोड़ा की अदालत में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसे लेकर आज कोर्ट में सुनवाई थी। लेकिन कोर्ट ने फिलहाल राजन अरोड़ा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। वहीं एटीपी विशिष्ट की ज़मानत भी अदालत ने ख़ारिज कर दी है।

अतिरिक्त सैशन जज जसविंदर सिंह की अदालत द्वारा विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा द्वारा अपने वकील के माध्यम से लगाई गई अग्रिम जमानत और नगर निगम प्रशासन के एटीपी सुखदेव वशिष्ट द्वारा अपने वकील के माध्यम से लगाई गई रेगुलर जमानत की अर्जी पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद दलीलों से सहमत होते हुए एटीपी की रेगूलर जमानत व विधायक के बेटे राजन अरोड़ा की अग्रिम जमानत रद्द कर दी है। ऐसे में दोनों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। अब दोनों को माननीय पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ चुका है।

उल्लेखनीय है कि विजिलेंस पुलिस  को जांच के दौरान राजन के विरुद्ध कई अहम सबूत मिले हैं। इसलिए कस्टडी में पूछताछ बहुत जरूरी है, जबकि नगर निगम प्रशासन का सारा कार्य  विधायक का बेटा राजन अरोड़ा ही देखता था। और दूसरी ओर इस मामले  में फरार चल रहे विधायक के समधी राजू मदान व बेटे राजन अरोड़ा को पकड़ने के लिए विजिलेंस पुलिस की 3 विशेष टीमें लगाई हुई हैं। परंतु विजिलेंस पुलिस न तो समधी राजू मदान और ना ही विधायक के बेटे राजन अरोड़ा को  गिरफ्तार कर सकी है।

वहीं लंबे समय से फरार उनके करीबी आढ़ती महेश मखीजा ने भी गिरफ्तारी के डर से अदालत में सरेंडर किया है, जिसे विजिलेंस ने अपनी गिरफ्त में लेते हुए औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। विधायक के कहने पर मखीजा ने कई जगहों पर संपत्तियों के लेन-देन को अंजाम दिया। कई डील तो ऐसी थीं, जिनमें प्रॉपर्टी महेश के नाम पर ली गई थी। यही नहीं जब भी कोई बड़ी डील होती थी तो मखीजा की एक महिला रिश्तेदार सक्रिय रूप से बीच में आकर सौदे को पक्का कराती थी। इस मामले में अभी तक विजीलैंस जांच जारी है, और आने वाले समय में कई और अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button