July 8, 2025 8:45 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
पंजाब

भीषण गर्मी से बेहाल स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे, कर रहे इन परेशानियों का सामना

गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने जहां आम लोगों को परेशान कर दिया है, वहीं स्कूलों में पढ़ रहे छोटे बच्चों का भी हाल बेहाल कर दिया है। हालात ये बन गए हैं कि स्कूलों में रोजाना आ-जा रहे ये बच्चे या तो बीमार पड़ रहे हैं या फिर उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर कई स्कूलों में बिजली न होने के कारण परेशान बच्चों के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद अभी तक न तो स्कूलों का समय बदला गया है और न ही स्कूलों में छुट्टियां की गई हैं।

हर तरफ है गर्मी का प्रकोप

गौरतलब है कि गुरदासपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जा रहा है। हालांकि आज तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह तापमान 46 डिग्री जैसा महसूस हो रहा है। बीते कल भी अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोग त्राहि-त्राहि करते दिखे और आज फिर गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। इसके चलते आम जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है और दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक लगभग सभी सड़कें और बाजार सुनसान रहते हैं, जिससे विभिन्न लोगों के कारोबार भी प्रभावित हो रहे हैं।

भीषण गर्मी में पैदल चलने को मजबूर हैं बच्चे

स्कूलों में बच्चों की हालत से संबंधित एक त्रासदी यह भी है कि बहुसंख्यक स्कूलों में पीने के ठंडे पानी का भी कोई प्रबंध नहीं है और गर्मी में बच्चों को नल का गर्म पानी पीना पड़ता है। ज्यादातर निजी स्कूलों द्वारा अपने बच्चों को लाने और छोड़ने के लिए परिवहन का प्रबंध किया गया है। वहीं, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को खुद ही अपने साइकिलों पर या पैदल चलकर स्कूलों तक आना-जाना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button