July 4, 2025 10:23 am
ब्रेकिंग
ओडिशा: सरकारी अफसर को पीटने के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल
छत्तीसगढ़

रायपुर में ट्रंक में मिली लाश…सीसीटीवी से हुआ घटना का खुलासा, कार का फर्जी नंबर खोलेगा हत्या के राज

रायपुर : राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह यूपी के मेरठ जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है, जहां धारदार हथियार से युवक का गला काटा गया और फिर शव को सूटकेस के अंदर डाला और सीमेंट का मोटा प्लास्टर चढ़ा दिया गया जिससे कि बदबू ना आए लेकिन लाश फेंकते वक्त आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए और मामले का खुलासा हो गया। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 2 का है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कार में दो लोग सवार हैं। वही कार के आगे पीछे एक स्कूटी सवार युवती मंडरा रही है।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम दिया जिस गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वह गाड़ी आल्टो है लेकिन नंबर प्लेट सेंट्रो कार का लगाया गया है। डीडी नगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

मृतक की हुई पहचान

रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके में एक रहस्यमयी हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। ट्रंक में सीमेंट लगी लाश की पहचान रायपुर निवासी बंजारे के रुप में हुई है। हत्या के पीछे का मकसद वित्तीय विवाद प्रतीत होता है। आरोपी  एक प्रैक्टिसिंग वकील है और पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या करने का आरोप है। पता चला है कि आरोपी वकील अब पुलिस की हिरासत में है, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

इस वीभत्स खोज ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। मामले में एक पुरुष और एक महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिन्होंने कथित तौर पर शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रंक को खरीदा था। मामले में उनकी सटीक संलिप्तता का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button