July 4, 2025 9:05 am
ब्रेकिंग
ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा
पंजाब

पंजाब-चंडीगढ़ आने वाली ये Trains 14 जुलाई तक रद्द, पढ़ें List…

जालंधर: फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर सैक्शन में जंडियाला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने 27 जून से 14 जुलाई तक बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट व शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। इनमें हरिद्वार, नई दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे रूटों पर जाने वाली शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे की ओर से जारी सूची में 14 जुलाई तक जिन 21 ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें चंडीगढ़-अमृतसर इंटरसिटी (12411-12412), अमृतसर-नंगल डैम (14505-14506), अमृतसर- नई दिल्ली (14680-14679), अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी (12054-12053), चंडीगढ़-अमृतसर (14541-14542), अमृतसर-चंडीगढ़ (12411-12412), जालंधर सिटी-अमृतसर पैसेंजर (74641), अमृतसर-कादियां (74691-74692), ब्यास-तरनतारन (74603-74605) और भगतांवाला-खेमकरण (74685-74686) जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

इसके अलावा नई दिल्ली-अमृतसर (शान-ए-पंजाब 12497) 14 जुलाई को जालंधर सिटी पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी, जबकि वापसी में अमृतसर-नई दिल्ली (शान-ए-पंजाब 12498) जालंधर सिटी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। इसी तरह नई दिल्ली, पटना, इंदौर, गोरखपुर, जयनगर, कोलकाता, टाटा नगर, नांदेड़ से अमृतसर आने-जाने वाली दर्जनों ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। डायवर्ट की गई ट्रेनों को या तो अमृतसर-तरनतारन-ब्यास मार्ग से या पठानकोट-मुकेरियां होते हुए जालंधर सिटी मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही निकलें। रेलवे द्वारा बिना पूर्व सूचना के ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जा सकता है।

दरभंगा, जयनगर, कोलकाता, सहित कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट
इस 
अवधि में दर्जनों महत्वपूर्ण ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग से हटाकर अन्य रूटों पर चलाया जाएगा। इनमें 12408 (अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी), 04652 (अमृतसर-जयनगर), 18104 (अमृतसर-टाटा नगर), 22424 (अमृतसर-गोरखपुर), 19326 (अमृतसर-इंदौर),14650-14674 (अमृतसर-जयनगर), 12317 (कोलकाता टर्मिनल-अमृतसर), 12407 (न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर), 15707 (कटिहार-अमृतसर), 22446 (अमृतसर-कानपुर सेंट्रल), 22430/22429 (पठानकोट-दिल्ली जंक्शन) आदि ट्रेनें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button