August 15, 2025 1:41 pm
ब्रेकिंग
79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से... भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस
रायपुर संभाग

सहकारी व्यवस्था को सशक्त बनाने केदारनाथ गुप्ता से हुई महत्वपूर्ण भेंट: घनश्याम तिवारी

रायपुर, नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) रायपुर के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी केदारनाथ गुप्ता से सहकार भारती के पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवारी ने नवा रायपुर स्थित मुख्यालय में सौजन्य भेंट की। यह भेंट केवल औपचारिक नहीं रही, बल्कि राज्य की सहकारी व्यवस्था, किसानों की सुविधा, तथा पैक्स समितियों की सशक्त भूमिका को लेकर विस्तृत, गंभीर और दूरगामी विमर्श का माध्यम बनी।

पैक्स की वर्तमान स्थिति पर हुई व्यापक चर्चा

श्री तिवारी ने छत्तीसगढ़ में कार्यरत प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) की वर्तमान स्थिति, उनकी चुनौतियों और संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में सहकारिता की आत्मा पैक्स ही हैं, जो खाद-बीज वितरण से लेकर कृषि ऋण और फसल खरीदी तक किसानों की आर्थिक जीवनरेखा बनी हुई हैं। इस परिप्रेक्ष्य में पैक्स को और अधिक कार्यक्षम व बहुद्देशीय स्वरूप में उन्नत करने की आवश्यकता है।

किसानों को एटीएम कार्ड: बैंकिंग पहुंच का विस्तार
प्रदेश संयोजक ने किसानों की सुविधा के लिए एटीएम कार्ड वितरण अभियान को तेज करने की बात कही। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक ऋणधारी किसान को एटीएम सुविधा मिले ताकि वह नकद निकासी के लिए बैंकों पर निर्भर न रहे और डिजिटल लेनदेन की ओर बढ़ सके। इस सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए प्राधिकृत अधिकारी श्री गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही राज्यभर में एटीएम कार्ड वितरण अभियान शुरू किया जाएगा, जिससे लाखों किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।

अमित शाह की बहुद्देशीय पैक्स की अवधारणा पर विमर्श
भेंट के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा प्रस्तुत बहुद्देशीय सहकारी समितियों (Multipurpose PACS) की अवधारणा पर भी गंभीर मंथन हुआ। श्री तिवारी ने बताया कि सहकारी समितियों को सिर्फ ऋण वितरण तक सीमित न रखकर, उन्हें भंडारण, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, उपभोक्ता सेवाएं, दुग्ध व्यवसाय, गौ आधारित उत्पाद, और जैविक खेती से भी जोड़ने की दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए।

जमीनी अनुभवों का आदान-प्रदान

श्री तिवारी ने राज्य के विभिन्न जिलों की PACS समितियों द्वारा कृषि ऋण वितरण, समय पर खाद एवं बीज की आपूर्ति, समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी, महिला स्व-सहायता समूहों से जुड़ाव, और युवाओं को प्रशिक्षण देने जैसे अनेक नवाचारों की जानकारी श्री गुप्ता को दी। उन्होंने कहा कि इन जमीनी अनुभवों को राज्यव्यापी नीति में शामिल किया जाए तो सहकारिता नई ऊँचाईयों पर पहुंचेगी।

भविष्य की कार्ययोजना पर भी हुई चर्चा
सहकार भारती के पैक्स प्रकोष्ठ द्वारा प्रशिक्षण शिविरों, ग्राम स्तरीय जागरूकता यात्राओं, सदस्यता विस्तार, तथा नवाचार आधारित सहकारी मॉडल्स को लेकर जो योजनाएं बन रही हैं, उनका भी श्री तिवारी ने विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने आग्रह किया कि अपेक्स बैंक के माध्यम से इन पहलों को संस्थागत समर्थन मिले।

सरल, सहज और सजग नेतृत्व का स्वागत
अंत में श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने राज्य की सहकारी बैंक प्रणाली के संचालन हेतु एक सरल, सहज, सजग एवं जनसेवा-भाव से ओतप्रोत प्राधिकृत अधिकारी श्री केदारनाथ गुप्ता को नियुक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सहकारी व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश करेगी।

सम्मानस्वरूप भेंट: पुस्तक एवं पीताम्बर अंगवस्त्र प्रदान
नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी को घनश्याम तिवारी द्वारा पीताम्बर अंगवस्त्र एवं पद्मश्री डॉक्टर दामोदर गणेश बापट जीवनी की पुस्तक भेंट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button