July 1, 2025 2:56 pm
ब्रेकिंग
इटावा कांड के बाद कहां गायब हैं कथावाचक मुकुटमणि और संत सिंह? घर में सन्नाटा, फोन भी बंद महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन… दिल्ली CM रेखा गुप्ता की मांग- बदल दिया जाए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन... ‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे…’, वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल सैफ अली खान पर हुए हमले के 5 महीने बाद करीना कपूर ने निकाली भड़ास, कहा- इंसानियत की हद… कुलदीप यादव से दो कदम आगे निकला, वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने तो इस मामले में सबको पीछे छोड़ दिया जंग के बाद ईरान ने ईमेल्स को बनाया हथियार, ट्रंप की टीम को दे डाली बड़ी धमकी जुलाई में क्यों बढ़ता है शेयर बाजार, बीते 10 साल के आकड़ों से समझिए हकीकत WhatsApp ने की एंड्रॉयड यूजर्स की मौज, शुरू किया कमाल का फीचर देवशयनी एकादशी व्रत में 90% लोग करते हैं यह गलती, जान लें नियम! काबिलियत पर उठ रहे हैं सवाल, आपको करने चाहिए ये काम, मिलेगी वाह-वाही
दिल्ली/NCR

दिल्ली से हरियाणा तक बनेगी मेट्रो, बदरपुर की तरफ जाना होगा आसान… बनेंगे ग्रीन लाइन रूट पर 10 नए स्टेशन

दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत इंद्रलोक लेकर इंद्रप्रस्थ तक ग्रीनलाइन का एक्सटेंशन करेगा. इसका काम साल 2029 तक पूरा होगा. इससे बहादुरगढ़ (हरियाणा) से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. बताया जा रहा है कि डीएमआरसी ने इसके निर्माण और डिजाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, जो कंपनी इसके लिए बोली लगाएगी उसे 24 करोड़ रुपये सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी. साथ ही परियोजना की जिम्मेदारी लेने के बाद 42 माह के भीतर काम पूरा करना होगा. मेट्रो के फेज-4 के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 12.3 किलोमीटर तक एक्सटेंशन किया जाएगा. इस रूट पर 10 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा.

बनाए जाएंगे चार स्थानों पर अंडर ग्राउंड स्टे Qj शन

साथ ही लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक जो आठ किलोमीटर का था ये कॉरिडोर गोल्डन लाइन का हिस्सा बना दिया जाएगा. मार्च 2024 में पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के तहत 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी मिली थी. डीएमआरसी की ओर से जो टेंडर जारी किया गया है उसके अनुसार, चार स्थानों पर अंडर ग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे.

ग्रीनलाइन एक्सटेंशन में 10 स्टेशन होंगे

इसके अलावा नबी करीम में पांचवे स्टेशन की एंट्री और एग्जिट पर भी काम होगा. चोथे फेज के तहत ग्रीनलाइन एक्सटेंशन में 10 स्टेशन होंगे. इनमें इंद्रलोक, दयाबस्ती, अजमल खान पार्क, झंडेवालान मंदिर, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ शामिल हैं. इस एक्सटेंशन कॉरिडोर में पांच इंटरचेंज शामिल है. ये इंटरचेंज इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ होंगे.

बहादुरगढ़ को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी

इससे मेट्रो की रेड, मैजेंटा, यलो, वॉयलेट और ब्लू लाइन से ये कॉरिडोर जुड़ जाएगा. इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ लाइन से हरियाणा के लोगों को भी फायदा होगा. इस मेट्रो लाइन से हरियाणा के बहादुरगढ़ को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी. फिलहाल इस कॉरिडोर को साल 2029 तक पूरा करने की बात कही जा रही है.

Related Articles

Back to top button