July 8, 2025 6:51 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
पंजाब

लुधियाना: खाली प्लॉट में पड़ा था नीला ड्रम, आ रही थी बदबू… खोलकर देखा तो मिला हाथ-पैर बंधा शव

पंजाब के लुधियाना के शेरपुर चौक के पास एक नीले ड्रम से एक शव बरामद हुआ. शव के हाथ पैर रस्सी से बांधे गए थे और नीले ड्रम के अंदर शव को पहले एक बोरे में बंद करके रखा गया था. इसके बाद ड्रम में डालकर उसे एक खाली पड़े प्लॉट में फेंका गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस शव की जानकारी बुधवार को खाली पड़े प्लॉट के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी. लोगों ने बताया कि कई दिन से खाली प्लॉट से बदबू आ रही थी. ड्रम के पास जाकर देखा तो ये बदबू ड्रम के अंदर से ही आ रही थी. लोगों ने ड्रम को खोलकर देखा. उसके अंदर एक बोरा था, जिसमें एक व्यक्ति के पैर नजर आ रहे थे. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी.

ड्रम में था हाथ-पैर बंधा शव

पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रम के अंदर देखा तो उसके अंदर बोरे में एक व्यक्ति के हाथ-पैर बंधा शव था. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है कि ये मृत व्यक्ति कौन है. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये शव किस का है और किस ने इस ड्रम को खाली प्लॉट में फेंका. थाना डिवीजन 6 की पुलिस ने ड्रम से शव निकालकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

शव की पहचान में जुटी पुलिस

अब शव की पहचान और मामले की जांच के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस ड्रम को किसी गाड़ी में रखकर खाली प्लॉट में लाया गया और फिर उसे यहां छोड़ा गया. हालांकि, अभी कुछ भी सामने नहीं आया है. SHO कुलवंत कौर ने बताया कि शव की पहचान करने के लिए शव की फोटो अलग-अलग जिलों में भेजी गई है और व्यक्ति के बारे में पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button