July 6, 2025 2:31 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी की हत्या के लिए खरीदी गई पिस्टल इंदौर के नाले से हुई बरामद

इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली है। राजा को गोली मारने के लिए राज कुशवाह द्वारा खरीदी पिस्टल प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स और ठेकेदार लोकेंद्र तोमर ने नाले में फेंक दी थी। पुलिस को सिलोम की कार से 50 हजार रुपये भी मिले हैं।

कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपितों को लेकर शिलांग रवाना हो गई। सहकार नगर (कैट रोड) निवासी 30 वर्षीय राजा की उसकी पत्नी सोनम ने मेघालय में आरोपित विक्की उर्फ विशाल, आनंद और आकाश से हत्या करवा दी थी। साजिश रचने वाला राज कुशवाह पहले गोली चलवाकर हत्या करवाना चाहता था।

उसने सिकलीगरों से पिस्टल भी खरीद ली थी। सोनम कार लेकर गाजीपुर चली गई व पिस्टल हीराबाग कॉलोनी स्थित फ्लैट में ही छोड़ गई। बैग में पिस्टल के साथ पांच लाख रुपये भी रखे थे। सिलोम (महालक्ष्मी नगर), लोकेंद्र तोमर (ग्वालियर) और बल्लू उर्फ बलवीर (अशोक नगर) ने फ्लैट खाली कर सामान में आग लगा दी।

मंगलवार देर रात लोकेंद्र को गिरफ्तार कर ग्वालियर से इंदौर लाए। तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। आरोपितों ने बताया कि पिस्टल इंडस्ट्री हाउस के पीछे स्थित नाले में फेंकी थी। बुधवार दोपहर पुलिस दोनों आरोपितों को मौके पर ले गई और नाले से पिस्टल बरामद कर ली। पुलिस महालक्ष्मी नगर पहुंची और सिलोम की कार (एमपी 09/डब्ल्यूजी-2352) से 50 हजार रुपये कैश भी बरामद किए। एसआईटी तीनों को लेकर फ्लाइट से शिलांग रवाना हो गई।

थैली में ईंट रख फेंकी पिस्टल

एसआइटी ने पिस्टल की जब्ती सिलोम जेम्स से दर्शाई है। पुलिस ने लोकेंद्र के सामने पूछताछ की थी। दोनों ही साथ में फेंकने आए थे। सिलोम ने कहा- थैली में पिस्टल और दो कारतूस रखे थे। उसने थैली में ईंट रखकर फेंकी थी। पुलिस सिलोम को नाले पर लेकर पहुंची और पिस्टल बरामद कर ली।

Related Articles

Back to top button