लखनऊ में बसने जा रही ‘वेलनेस सिटी’, LDA देगा आपके सपनों का घर; कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) सुल्तानपुर रोड पर अपनी नई आवासीय योजना वेलनेस सिटी लॉन्च करने जा रहा है. इसके लिए जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक भू-स्वामी के साथ लैंड पूलिंग के माध्यम से भूमि जुटाव का पहला एग्रीमेंट साइन किया. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने भू-स्वामी को अपने ऑफिस में बुलाकर एग्रीमेंट डीड सौंपी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर रोड और किसान पथ के पास लगभग 1197.98 एकड़ क्षेत्रफल में वेलनेस सिटी विकसित की जाएगी, जिसके लिए ग्राम-बक्कास, मलूकपुर ढ़कवा, चौरहिया, चौरासी, दुलारमऊ, नूरपुर बेहटा और मस्तेमऊ की जमीन ली जाएगी. योजना को मेडी सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ विपासना केंद्र व मेडिटेशन सेंटर आदि होंगे.