August 12, 2025 12:14 am
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
मध्यप्रदेश

MP में कांग्रेस के पास 10 बड़े चेहरे, लंगड़े घोड़े जाएंगे घर… भोपाल में पार्टी नेताओं से बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हुए हैं. मंगलवार को पार्टी के विधायकों और जिला अध्यक्षों की बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं को सख्त हिदायत भी दी. इसके साथ-साथ उन्होंने एक नेता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पार्टी के पास चेहरों की कमी नहीं है. पार्टी के पास 10 चेहरे हैं. उन्होंने कहा कि अब रेस का घोड़ा रेस में जाएगा और बारात का घोड़ा बारात में जाएगा.

बैठक के दौरान जब एक विधायक ने सवाल उठाया कि क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है? तो राहुल गांधी ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि किसने कहा कि हमारे पास चेहरा नहीं है? हमारे पास 10 चेहरे हैं.राहुल ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी अब संगठन में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी. पहले हो सकता है कि इसे को नजरअंदाज किया गया हो, मगर अब ऐसा नहीं होगा. पार्टी में जो स्लीपर सेल हैं, उन पर नज़र रखी जा रही है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

रेस का घोड़ा रेस में जाएगा, लंगड़ा घोड़ा घर जाएगा

राहुल गांधी ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों को लेकर भी सख्त रुख अपनाया और कहा कि जिला अध्यक्ष सिर्फ नाम का नहीं, काम का भी होना चाहिए. अगर वह काम नहीं कर रहा है तो उसे तुरंत हटाया जाएगा. जरूरी नहीं कि एक बार बन गया तो हमेशा बना रहेगा. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कांग्रेस की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस बारात के घोड़े को रेस में भेज देती थी और रेस के घोड़े को बारात में. अब ऐसा नहीं होगा. रेस का घोड़ा रेस में जाएगा, बारात का घोड़ा बारात में और लंगड़ा घोड़ा घर जाएगा.

55 नए नेता तैयार करने हैं- राहुल

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि प्रदेश में 55 भविष्य के नेता तैयार किए जाएं. इस कार्य में जिला अध्यक्षों की भूमिका अहम होगी. राहुल ने कहा अब लोकल बॉडी चुनाव से लेकर विधानसभा टिकट तय करने तक में जिला अध्यक्ष की रिपोर्ट अहम होगी. ये भी देखा जाएगा कि उनके जिले में कांग्रेस के वोट बढ़े या घटे.

‘कुछ नेता दबाव में बयान दे रहे हैं’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के दबाव, निजी निराशा या रणनीतिक कारणों से कुछ कांग्रेस नेता बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन अब पार्टी हर स्तर पर सख्ती से मॉनिटरिंग करेगी और अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button