July 7, 2025 11:52 am
ब्रेकिंग
MP के राजगढ़ में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, पुलिस वाहन को हुआ नुकसान, एक गिरफ्तार राज्य सेवा परीक्षा-2023 के इंटरव्यू आज से, 229 पदों के लिए 800 उम्मीदवार 10वीं व 12वीं की दूसरी परीक्षा में विद्यार्थियों को मिलेंगे आठ बोनस अंक शहडोल में पेड़ से टकराई गाड़ी, तीन महिलाओं की मौत... अयोध्या से लौट रहे थे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु CM ने कहा – समावेशी विकास और सुशासन से बनेगा सशक्त छत्तीसगढ़, पंडरिया के समग्र विकास के लिए की कई मह... प्रदेश के 50 प्रतिशत ग्रामों को दुग्ध नेटवर्क से जोड़ेंगे : मुख्यमंत्री मोहन यादव लोहड़िया रामपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री, पौधारोपण कर जल व पर्यावरण संरक... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन से पहुंचे अंबिकापुर, जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत बेंगलुरु-सूरत के बाद लुधियाना, MP में निवेश के लिए CM मोहन यादव के नेतृत्व में रोड शो कल फिक्स रूट से नहीं गए, दूसरी ओर ले जाने लगे ताजिए का जुलूस और तोड़ दी बैरिकेडिंग… पुलिस ने भांजी लाठि...
देश

झारखंड में पीएम आवसा योजना 2.0 हुई शुरू, ऐसे करें अप्लाई

झारखंड में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजाना (शहरी ) के क्रियान्वयन के 10 साल पूरे हो गए. इसे लेकर बधुवार को प्रदेश के सभी नगर निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रदेश में पीएम आवास योजाना (शहरी ) के क्रियान्वयन के 10 साल पूरे होने पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राज्य में पीएम आवास योजाना (शहरी ) 2.0 की शुरुआत कर दी गई है.

इसकी जानकरी नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक नैंसी सहाय ने दी. उन्होंने इस अवसर पर पीएम आवास के लाभार्थियों और नगर निकायों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में शहरी बेघरों के लिए पीएम मोदी की सरकार ने प्रदेश में पीएम आवास योजाना (शहरी ) 2.0 की शुरुआत की है. इसके लिए पात्र लोग अपने नगर निकाय अथवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले pmaymis.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद Citizen Assessment के विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा. फिर आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी से सत्यापन करना होगा. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा (नाम, पता, आय, परिवार विवरण आदि). फिर दस्तावेज अपलोड करने होंगे. फॉर्म सबमिट करके रसीद डाउनलोड करनी होगी. आवेदन के बाद दस्तावेजों की हार्ड कॉपी नगर निगम कार्यालय में जमा करनी होगी.

पीएम आवास के आवेदन के लिए चाहिए ये दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूमि दस्तावेज (यदि स्वयं की जमीन है)
  • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)

हजाारों शहरी बेघरों को मिले पक्के आवास

बता दें कि झारखंड में इन 10 सालों में राज्य के नगर निकायों के हजाारों शहरी बेघरों को पक्के आवास मिले हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के चोथे घटक “लाभार्थी आधारिक व्यक्तिगत आवास निर्माण” के क्रियान्वयन में झारखंड देश के अग्रणी राज्यों में से एक है.

Related Articles

Back to top button