July 1, 2025 3:33 pm
ब्रेकिंग
डिलीवरी के बाद घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस पेड़ से टकराई, मां और नवजात सहित तीन की मौत भोपाल में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया युवक डूबा, हुई मौत सोनम के गहने और लैपटॉप जब्त,अब खुलेंगे कई नए राज भोपाल में सीएमएचओ कार्यालय की टीम ने किया निजी स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण शौच के लिए गए युवक पर तेंदुए ने अचानक किया हमला, पालतू कुत्ते ने दिखाई वफादारी मलिक की बचाई जानशौच क... मध्य प्रदेश: मंत्री संपतिया उईके पर 1 हजार करोड़ की घूसखोरी का आरोप, PMO ने दिए जांच के आदेश, मचा हड... इटावा कांड के बाद कहां गायब हैं कथावाचक मुकुटमणि और संत सिंह? घर में सन्नाटा, फोन भी बंद महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन… दिल्ली CM रेखा गुप्ता की मांग- बदल दिया जाए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन... ‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे…’, वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल सैफ अली खान पर हुए हमले के 5 महीने बाद करीना कपूर ने निकाली भड़ास, कहा- इंसानियत की हद…
मध्यप्रदेश

Shocking! MP में अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म देकर भागी नाबालिग, कुत्ता उसे मुंह में दबाकर घूमता रहा

 महू। महू तहसील के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में शनिवार सुबह श्वान नवजात बच्ची के शव का एक हिस्सा जबड़े में दबाकर घूमता दिखा। शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि को किशोरी ने अस्पताल के कामन बाथरूम में मृत बच्ची को जन्म दिया और उसे वहीं छोड़ गई। देर रात तक अस्पताल प्रशासन श्वान द्वारा शव को लेकर घूमने के सीसीटीवी फुटेज बताने से बचता रहा। अस्पताल प्रभारी डा. हंसराज वर्मा के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे एक लड़का और 17 वर्षीय किशोरी अस्पताल में आए थे।

किशोरी ने पर्ची बनवाई और ड्यूटी पर तैनात डॉ. रेखा सोनी से पेट दर्द की शिकायत की। उन्होंने देखने के बाद लेबर रूम (प्रसव कक्ष) में जाने के लिए कहा। इस दौरान किशोरी लेबर रूम जाने वाले रास्ते में बने कामन बाथरूम में गई। वहां पर उसने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद लड़का व लड़की भाग गए। सुबह करीब 5.15 बजे श्वान बाथरूम से बच्ची के शव के एक हिस्से को मुंह में दबाकर निकला। तब लोगों की निगाह पड़ी। फिर पुलिस को सूचना दी गई।

तीन चिकित्सकों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

बच्ची के शव को छोटी सी ट्रे में रखा हुआ था। इसमें शव दो हिस्से में था। पुलिस द्वारा पंचनामा बनाने के बाद तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। डॉ. हंसराज वर्मा ने बताया कि शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची मृत पैदा हुई थी। बच्ची के फेफड़े, गले और चेहरे का कुछ हिस्सा नहीं था। आंतें बाहर आ चुकी थीं। शरीर पर नोचने के निशान थे।

ड्यूटी डॉक्टर को नोटिस भेजकर मांगेंगे जवाब

प्रभारी डॉ. वर्मा सीसीटीवी फुटेज मांगने पर बातें बनाते रहे। उन्होंने कहा कि श्वान उसे लेकर अस्पताल में घूमा तो पता चला। लड़का-लड़की के अस्पताल में आने के सीसीटीवी फुटेज हैं, परंतु शव के हिस्से को श्वान के जबड़े में लेकर अस्पताल में घूमने का फुटेज नहीं निकल रहा। उन्होंने कहा कि गार्ड को हटाने के निर्देश आउटसोर्स कंपनी दे दिए गए हैं। ड्यूटी डॉक्टर को भी नोटिस भेजकर जवाब मांगेंगे।

Related Articles

Back to top button