July 7, 2025 2:39 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
मध्यप्रदेश

बेटी की सास को लेकर भाग गया समधी, ससुराल लौटा तो लव स्टोरी में आया ऐसा ट्विस्ट… मच गई हाय तौबा

सास-दामाद, जीजा-साली और देवर-भाभी के बाद अब समधी-समधन की अनोखी लव स्टोरी सामने आई है. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर एक शख्स अपनी ही बेटी की सास यानी खुद की समधन के साथ भाग गया. समाज ने भी हस्तक्षेप किया लेकिन प्यार परवान चढ़ चुका था और दोनों एक दूसरे के साथ ही जीना चाहते थे इसलिए समाज के फैसले को भी उन्होंने दरकिनार कर दिया. समधन दोबारा समधी के पास चली गई. अब बारिश का मौसम आते ही समधी-समधन की इस लव स्टोरी नया मोड़ आया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रताप थावलिया की बेटी ने कुछ समय पहले एक लड़के के साथ भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों के परिवारों ने आपस में बैठकर समझौता कर लिया और प्रताप की बेटी खुशी खुशी ससुराल में रहने लगी. प्रताप का भी बेटी से मिलने के लिए उसकी ससुराल में आना जाना होने लगा. इसी दौरान बेटी की सास के साथ प्रताप का अफेयर शुरू हो गया. तब को किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. लेकिन समधी-समधन की लव स्टोरी इस कदर परवान चढ़ी की समाज की परवाह किए बगैर दोनों घर से भाग गए.

दोबारा समधी के पास लौटी समधन

समधी-समधन के घर से भागने की बात समाज में फैली तो सामाजिक दबाव डालकर दोनों को वापस बुलाया गया. फिर 1 लाख 30 हजार रूपये का अर्थदंड लगाकर दोनों को अलग कर दिया गया, लेकिन प्यार परवान चढ़ चुका था जिसके कारण समधन 8 दिन पहले फिर से भागकर गुजरात में रह रहे अपने प्रेमी समधी के पास पहुंच गई.

समधी के वापस लौटते ही हंगामा

इसी बीच बारिश का मौसम शुरू हो गया और बारिश होने के कारण समधी प्रताप अकेला ही खेत में बोवनी करने के लिए अलीराजपुर आ पहुंचा. यहां समधन के परिजन ने फिल्मी स्टाइल में प्रताप का पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. पुलिस को जब मारपीट का पता चला तो वो मौके पर पहुंची और प्रताप को छुड़ाकर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने करीब 12 लोगों के खिलाफ अपहरण सहित मारपीट का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button