July 6, 2025 10:38 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
मध्यप्रदेश

महिला संगीत में होमगार्ड ने चलाई गोली, कारतूस के छर्रे-बारूद से मासूम का चेहरा झुलसा

ग्वालियर। शादी के उल्लास भरे माहौल में एक होमगार्ड सैनिक की सनक ने सब कुछ तबाह कर दिया। हजीरा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक सरदार सिंह तोमर ने एक महिला संगीत कार्यक्रम में घुसकर कट्टे से अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिससे वहां खेल रही 10 साल की बच्ची का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया।

क्या थी पूरी घटना?

यह घटना हजीरा थाने के पीछे राजीव आवास फार्म के पास रहने वाले अमन सिंह सिकरवार के घर में हुई, जिनकी शादी है। शादी से पहले मंगलवार को घर में महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें खुशी का माहौल था। आरोप है कि इसी दौरान हजीरा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक सरदार सिंह तोमर जबरन कार्यक्रम में घुस आया। जब वहां मौजूद महिलाओं ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने अपनी कमर से एक कट्टा निकाला और गोलियां चला दीं।

बच्ची का चेहरा झुलस कर दागदार हो गया

गोली चलते ही कारतूस से छर्रे और बारूद निकले, जो सीधे अमन की भांजी, डाली सिसौदिया (10 साल) के चेहरे पर जा लगे। मासूम डाली के चेहरे पर 50 से ज्यादा छोटे-छोटे घाव हो गए और उसका पूरा चेहरा झुलस कर दागदार हो गया। खून बहने लगा और दर्द से बिलखती बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। रात भर हजीरा सिविल अस्पताल में इलाज के बाद सुबह उसे केआरएच रेफर कर दिया गया। बच्ची ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा, “मैं खेल रही थी। तभी एक अंकल आए और उन्होंने गोली चला दी। मेरे चेहरे पर ऐसा लगा जैसे किसी ने आग फेंक दी हो। चेहरा जलने लगा और खून रिसने लगा। मेरी आंख के सामने अंधेरा छा रहा था। अब भी असहनीय जलन और दर्द हो रहा है।”

पुलिस सिस्टम पर गंभीर सवाल

इस घटना ने पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह सवाल उठाया जा रहा है कि हजीरा थाने में पदस्थ एक होमगार्ड सैनिक आखिर अवैध कट्टा लेकर कैसे घूम रहा था? क्या उसके साथी पुलिसकर्मियों या वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी? हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने नईदुनिया को बताया कि आरोपित ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसे कट्टा कहां से मिला। यह जानकारी जुटाना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि अवैध हथियारों की चेन का पता लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button