July 7, 2025 12:39 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
मध्यप्रदेश

मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?

इंदौर : मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट की अहम बैठक सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर में होने जा रही है, लेकिन जैसे ही मोहन कैबिनेट की पहली तस्वीर सामने आई तो बवाल हो गया। दरअसल इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन भी शामिल हुए हैं और उनके भगवा दुपट्टे ओढ़ने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। दरअसल, मोहन कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रीगण भगवा दुपट्टा ओढ़े हुए हैं। इस बैठक में स्वंय सीएम मोहन यादव भी भी धोती कुर्ता पहनकर शामिल हुए थे। वहीं मुख्य सचिव अनुराग जैन के गले में भी भगवा दुपट्टा देखा गया, जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- माननीय मुख्यमंत्री जी, मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्यगण कैबिनेट की बैठक में “भगवा” दुपट्टा गले में डालें, कोई आपत्ति नहीं क्योंकि यह मौजूदा दौर में “भाजपाई रौब” का लायसेंस और कुछेक नेताओं की पहचान में शुमार हो गया है। लेकिन “अफ़सोस है कि अब “मप्र के क़ाबिल मुख्यसचिव” महोदय को भी इसी का सहारा लेना पड़ रहा है”

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा- “मुख्यसचिव जी, आपकी क़ाबिलियत, स्वच्छ छवि और PMO तक पहुंच के कारण आपको सेवानिवृत्ति के पूर्व ही सेवावृद्धि तो बिना इसके भी मिल जायेगी”……फिर यह क्यूं?

बता दें कि इंदौर के राजवाड़ा में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। यह बैठक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती की स्मृति में की गई। पहली बार मंगलवार को राजवाड़ा में कैबिनेट की बैठक हुई। इसके लिए दरबार हॉल को खास तरीके से सजाया गया। इतना ही नहीं सीएम डॉ. मोहन यादव और सभी मंत्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां नहीं बल्कि पटिए और गद्दे लगाए गए।

Related Articles

Back to top button