July 7, 2025 2:16 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
पंजाब

Ludhiana में मशहूर कारोबारी ने पत्नी सहित दी जान, सुसाइड नोट पढ़कर सदमे में परिवार

लुधियाना: महानगर से बड़ी घटना सामने आई है। पंजाब में रैडीमेड गारमैंट की सबसे बड़ी होलसेल गांधी नगर मार्कीट में बैंक कर्मियों के दुर्व्यवहार से दुखी होकर बुजुर्ग दम्पति कारोबारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Related Articles

मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर बैंक कर्मियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक जसबीर सिंह (60) और उसकी पत्नी कुलदीप कौर (59) हैं। सूचना के बाद थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। दोनों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक जसबीर सिंह गौशाला रोड पर स्थित हरबंसपुरा इलाके में रहते हैं जबकि गांधी नगर मार्कीट में पंचरत्न नाम से उनकी फैक्टरी है और फैक्टरी के नीचे ही उनकी दुकान है। पता चला है कि उन्होने एक प्राइवेट बैंक से लोन लिया था। उक्त लोन एक किश्त टूट गई थी। करीब एक सप्ताह पहले बैंक वाले घर पर आए थे। उन्होंने बुजुर्ग दंपति के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकियां तक दीं। जब जसबीर सिंह का बेटा बीच में आया तो बैंक वालों ने उसे भी धमकाया और उनका मकान तक हड़पने की बात करी।

बैंक वालों के दुर्व्यवहार करने के बाद से ही जसबीर सिंह और उनकी पत्नी कुलदीप कौर काफी परेशान थे। गर्मी की छुट्टियों के कारण गांधी नगर मार्कीट बंद पड़ी थी मगर परेशानी के चलते जसबीर सिंह और उनकी पत्नी रोजाना दुकान पर चले जाते थे। ऐसे ही वीरवार की सुबह भी घर से दुकान पर चले गए थे। जहां उनको बैंकों वालों ने कॉल कर बार-बार परेशान किया और डराया-धमकाया। इससे दुखी होकर दंपति ने दुकान के अंदर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। फिर करीब 11 बजे के बाद जसबीर सिंह का बेटा गगनदीप सिंह दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके माता-पिता दोनों नीचे गिरे हुए हैं।

उसने दोनों को उठाया तो उसके पिता ने कहा कि उन्होंने जहरीला पदार्थ निगला है। यह सुनकर उसके होश उड़ गए और उसने अपने रिश्तेदारों की मदद से उन्हें उठाकर इलाज के लिए डी.एम.सी. अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ समय बाद दम्पति की मौत हो गई। वहीं, जब थाना डिवीजन नंबर-4 के एस.एच.ओ. गगनदीप सिंह मौके पर पहुंचे तो उन्हें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसके अंदर दंपति ने लिखा है कि बैंक वालों से परेशान होकर उन्होने जहरीला पदार्थ निगला है। बैंक वालों ने उनके साथ काफी दुर्व्यवहार किया था और कई तरह की धमकियां दी थी। नोट में बैंक वालों द्वारा की गई धक्केशाही एवं धमकियों के बारे में जिक्र किया गया है और बैंक कर्मियों को मौत का जिम्मेदार बताया गया है। उधर, इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। केस की जांच की जा रही है और जो भी कसूरवार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button