July 7, 2025 7:47 am
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

बेटी की सास को लेकर भाग गया समधी, ससुराल लौटा तो लव स्टोरी में आया ऐसा ट्विस्ट… मच गई हाय तौबा

सास-दामाद, जीजा-साली और देवर-भाभी के बाद अब समधी-समधन की अनोखी लव स्टोरी सामने आई है. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर एक शख्स अपनी ही बेटी की सास यानी खुद की समधन के साथ भाग गया. समाज ने भी हस्तक्षेप किया लेकिन प्यार परवान चढ़ चुका था और दोनों एक दूसरे के साथ ही जीना चाहते थे इसलिए समाज के फैसले को भी उन्होंने दरकिनार कर दिया. समधन दोबारा समधी के पास चली गई. अब बारिश का मौसम आते ही समधी-समधन की इस लव स्टोरी नया मोड़ आया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रताप थावलिया की बेटी ने कुछ समय पहले एक लड़के के साथ भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों के परिवारों ने आपस में बैठकर समझौता कर लिया और प्रताप की बेटी खुशी खुशी ससुराल में रहने लगी. प्रताप का भी बेटी से मिलने के लिए उसकी ससुराल में आना जाना होने लगा. इसी दौरान बेटी की सास के साथ प्रताप का अफेयर शुरू हो गया. तब को किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. लेकिन समधी-समधन की लव स्टोरी इस कदर परवान चढ़ी की समाज की परवाह किए बगैर दोनों घर से भाग गए.

दोबारा समधी के पास लौटी समधन

समधी-समधन के घर से भागने की बात समाज में फैली तो सामाजिक दबाव डालकर दोनों को वापस बुलाया गया. फिर 1 लाख 30 हजार रूपये का अर्थदंड लगाकर दोनों को अलग कर दिया गया, लेकिन प्यार परवान चढ़ चुका था जिसके कारण समधन 8 दिन पहले फिर से भागकर गुजरात में रह रहे अपने प्रेमी समधी के पास पहुंच गई.

समधी के वापस लौटते ही हंगामा

इसी बीच बारिश का मौसम शुरू हो गया और बारिश होने के कारण समधी प्रताप अकेला ही खेत में बोवनी करने के लिए अलीराजपुर आ पहुंचा. यहां समधन के परिजन ने फिल्मी स्टाइल में प्रताप का पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. पुलिस को जब मारपीट का पता चला तो वो मौके पर पहुंची और प्रताप को छुड़ाकर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने करीब 12 लोगों के खिलाफ अपहरण सहित मारपीट का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button