August 13, 2025 5:52 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
मध्यप्रदेश

‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का Video

मध्य प्रदेश के सिवनी में एक बाघिन का अपने चार शावकों के साथ सड़क पर वॉक करते हुए एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफर जोन से सटे पिंडरई-बुट्टे मार्ग का है. सड़क से गुजर रहे एक शख्स ने अपनी कार के अंदर से इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वन विभाग के अनुसार, बाघिन लगभग 6 से 7 महीने के अपने शावकों के साथ जंगल से भटक कर सड़क तक आ गई थी. यह इलाका दक्षिण सिवनी सामान्य वनमंडल और पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र की सीमाओं के पास स्थित है. विशेषज्ञों का मानना है कि रात के समय शांति और कम आवाजाही के कारण बाघिन अपने बच्चों के साथ खुले में निकल आई होगी.

वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पिंडरई पुट्ठे गांव के नाले के पास का वीडियो है, जो दक्षिण सिवनी सामान्य वनमंडल का क्षेत्र है. हालांकि, वहां से एक किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तर दिशा में पेंच टाइगर रिजर्व का रुखड़ परिक्षेत्र शुरू हो जाता है, जिससे यह बफर और सामान्य वनमंडल की सीमा का क्षेत्र है.

अधिकारियों ने बताया कि यह वन क्षेत्र है, हालांकि इसमें राजस्व क्षेत्र भी शामिल है. उन्होंने अनुमान लगाया कि शावक लगभग 6 से 7 महीने के होने के कारण रात के समय सड़क पर आ गए होंगे, और उसी दौरान किसी राहगीर ने उनका वीडियो बना लिया.

वन विभाग ने इलाके में बढ़ाई सतर्कता

इस घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. बाघिन और शावकों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए सर्चिंग और निगरानी अभियान शुरू कर दिया गया है. आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से किसी भी प्रकार की हलचल, आहट या बाघ के पगचिह्न दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button