July 8, 2025 5:36 pm
ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम के पास दीवार ढही: एक महिला की मौत, 11 घायल; अस्पताल पर उठे सवाल मां ने ढाई महीने के बच्चे को गला दबाकर मारा, कहा- बीमारी से हुई मौत, सजा दिलाने के लिए पिता ने 2 साल... मराठी VS हिंदी की बहस गरमाई… मराठी टीचर्स सैलरी के लिए कर रहे प्रोटेस्ट, दूसरी तरफ MNS कार्यकर्ताओं ... दिल्ली: मजनू का टीला में डबल मर्डर, युवती और 6 महीने की मासूम को चाकू से गोदकर मार डाला अहमदाबाद विमान हादसे में जांच तेज, AAIB ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, जानें अब तक क्या सच आया सामने डीजीसीए की लापरवाही, एयरपोर्ट मोनोपॉली और किराया… सिविल एविएशन पर पीएसी की बैठक में इन मुद्दों पर वि... महाराष्ट्र: भिवंडी में MNS कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान ADM साहब हो गए सस्पेंड, ट्रांसफर के बाद भी नहीं छोड़ा पद; CM योगी के आदेश पर एक्शन हापुड़ में मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, गंभीर रूप से घायल Amazon से खरीददारी, PayPal से पेमेंट…भारत को दहलाने के लिए आतंकियों ने कैसे किया इनका इस्तेमाल?
पंजाब

लुधियाना में फिल्मी स्टाइल मर्डर : फार्महाउस से लौट रहे शख्स पर घात लगाकर हमला

लुधियाना: दुगरी के बसंत एवेन्यू इलाके में देर रात तेजधार हथियारों से लैस युवकों ने एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पता चलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान फतेहगढ़ जट्टां कूमकलां के रहने वाले कुलदीप सिंह के रूप में की है। हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में कार रोककर वारदात को अंजाम दिया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रैकी भी की होगी

पुलिस ने मौके से कुलदीप सिंह की कार, उसका लाइसैंसी रिवाल्वर व नकदी को कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुलदीप सिंह अपने फार्म हाऊस से वापस घर जा रहा था तो बसंत एवेन्यू के निकट पहले 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अपना मोटरसाइकिल उसकी कार के आग लगा दिया। पीछे से एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। टक्कर होने के कारण जब वह नीचे उतर कर देखने लगा तो हथियारबंद युवकों ने उस पर हमला कर दिया। शुरूआती जांच में पता चला है कि मामला किसी पुरानी रंजिश का लगता है जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मरने वाला कुलदीप सिंह स्व. जगदेव सिंह तलवंडी का पी.ए. भी रह चुका है।

Related Articles

Back to top button