August 15, 2025 8:43 pm
ब्रेकिंग
नगर पंचायत अध्यक्ष ने जयस्तंभ चौक में फहराया झंडा जोगपाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संकल्प शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वतंत्रता दिवस पर टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन | स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर एवं कलेक्टर निवास में किया ध्वजारोहण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली
मध्यप्रदेश

MP विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों का जोरदार प्रदर्शन, प्रतीकात्मक रूप से गिरगिट लेकर पहुंचे

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आज कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने और जातिगत जनगणना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक रूप से गिरगिट लेकर पहुंचे। इस प्रतीक के माध्यम से उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह गिरगिट की तरह रंग बदलने का काम कर रही है — कभी आरक्षण की बात करती है तो कभी उसे टाल देती है।

उमंग सिंघार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट जवाब माँगता है, तब सरकार चुप्पी साध लेती है। लेकिन चुनाव आते ही OBC वर्ग को भ्रमित कर उनके वोट बटोरने की राजनीति शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा यह प्रदर्शन हमारा संवैधानिक अधिकार है। जब तक ओबीसी समाज को उनका हक नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, सरकार हर मुद्दे पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। हम हर मंच पर ओबीसी आरक्षण और सामाजिक न्याय के मुद्दे को मजबूती से उठाते रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई सिर्फ आरक्षण की नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की है।

Related Articles

Back to top button