देश
BJP नेता का अपमान पड़ा भारी? ओडिशा में सीनियर अधिकारी को ऑफिस में मारे लात-घूंसे, विपक्ष ने किया हंगामा

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नगर निगम (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर सोमवार को जनसुनवाई के दौरान हमला हो गया. इस हमले के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हमले के बाद कथित तौर पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि आयुक्त ने बीजेपी नेता के साथ दुर्व्यवहार किया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यही कारण है कि घटना के विरोध में ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ ने सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है.
इस पूरे मामले पर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है. तमाम राजनीतिक दल सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान जीवन राउत, रश्मि महापात्रा और देबाशीष प्रधान के रूप में हुई है.